Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGovernment Launches 100-Day TB Campaign in Mainpuri for Free Treatment and Increased Incentives

खांसी नहीं जा रही, वजन हो रहा कम तो कराइए टीबी की जांच

Mainpuri News - मैनपुरी। अगले सौ दिन मैनपुरी के टीबी मरीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे। सरकार के निर्देश पर इन सौ दिनों में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 1 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on

अगले सौ दिन मैनपुरी के टीबी मरीजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे। सरकार के निर्देश पर इन सौ दिनों में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की तलाश होगी। लक्षणों की जांच होगी और उन्हें उपचार दिलाया जाएगा। टीबी मरीजों का उपचार निशुल्क है। टीबी मरीजों को अब तक 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन के लिए मिलते थे लेकिन अब टीबी मरीजों को प्रोत्साहन के लिए हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों की मदद भी ली जाएगी। टीबी लाइलाज नहीं है। समय से उपचार लेने पर ये पूरी तरह से ठीक हो जाती है। मैनपुरी में पिछले वर्ष की शुरुआत में पांच हजार से अधिक टीबी मरीज थे। जिन्हें छह-छह माह का उपचार दिया गया तो लगभग दो हजार मरीज उपचार पाकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए। वर्तमान में जिले में लगभग 2900 मरीजों को टीबी का उपचार दिया जा रहा है। जहां तक अगले सौ दिन के अभियान का सवाल है तो इस अभियान के दौरान चिकित्साधिकारी, आशा, एएनएम आदि स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाएंगे और टीबी के नए मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। जिनमें लक्षण मिलेंगे उन्हें उपचार के लिए पंजीकृत कर लिया जाएगा। इस अभियान में शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंचायतीराज विभाग को भी शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें