एंटी भू-माफिया पोर्टल पर मैनपुरी का डाटा नहीं, सरकार नाराज
मैनपुरी। एंटी भू-माफिया पोर्टल पर मांगी गई वांछित सूचनाएं एसडीएम और तहसीलदार उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं।
एंटी भू-माफिया पोर्टल पर मांगी गई वांछित सूचनाएं एसडीएम और तहसीलदार उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं। भू-माफिया टास्क फोर्स की 7 वीं बैठक में समीक्षा के दौरान पोर्टल पर कोई भी सूचना मैनपुरी जिले की नहीं पाई गई। शासन ने इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में एडीएम मैनपुरी ने एसडीएम और सभी तहसीलदारों को चेतावनी जारी की है और वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। एडीएम रामजी मिश्रा ने सभी एसडीएम को पत्र भेजकर जानकारी दी कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की उपयोग का विवरण दर्ज कराने के निर्देश तीन जुलाई 2024 को मुख्य सचिव की ओर से दिए गए थे। एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स अभियान के तहत अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन का विवरण सभी एसडीएम से मांगा गया था। शासन ने विभिन्न जनपदों की समीक्षा की तो मैनपुरी जिले की कोई भी सूचना पोर्टल पर नहीं पाई गई जबकि इसके लिए पत्र भेजकर एसडीएम को अवगत करा दिया गया था। निश्चित रूप से वांछित सूचनाएं एसडीएम द्वारा न भेजा जाना शासकीय कार्य के प्रति असंवेदनशीलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।