Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsGovernment Approves Widening and Beautification of Two State Highways in Mainpuri

मैनपुरी किशनी भांवत मार्ग का होगा चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण

Mainpuri News - मैनपुरी। मैनपुरी के दो राज्य मार्गों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के प्रस्ताव पर सरकार ने इन मार्गों को मंजूरी दी है और

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 4 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी के दो राज्य मार्गों का चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण होगा। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के प्रस्ताव पर सरकार ने इन मार्गों को मंजूरी दी है और बजट भी जारी कर दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में ही इन मार्गों के निर्माण का काम शुरू कराया जाएगा। प्रमुख अभियंता विकास लोक निर्माण विभाग लखनऊ की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने मैनपुरी किशनी भांवत मार्ग के निर्माण के लिए 610.75 लाख रुपये के बजट को मंजूर किया है। इसके लिए 122.15 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया है। इसके अलावा औंछा जसराना जिला मार्ग के शहरी भाग का फोरलेन चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू कराई जाए। शनिवार को मैनपुरी आए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि बजट जारी हो गया है। फोरलेन चौड़ीकरण होने से आवागमन में आसानी होगी और असुविधाओं से निजात मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें