Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFraud Case Electrical Businessman in Mainpuri Scammed of 4 72 Lakhs by Fake Dealers

कूलर की डीलरशिप देने के नाम 4.72 लाख रुपये की ठगी

Mainpuri News - मैनपुरी। खेतान कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर मैनपुरी के बिजली कारोबारी के साथ 4.72 लाख रुपये की ठगी हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 11 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on

खेतान कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर मैनपुरी के बिजली कारोबारी के साथ 4.72 लाख रुपये की ठगी हो गई। डेढ़ माह पहले गजियाबाद से आए दो युवकों ने दुकानदार को खेतान के कूलर की डीलरशिप देने के नाम पर 4.72 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए लेकिन जब डिलीवरी का नंबर आया तो इन लोगों ने अपने नंबर बंद कर लिए। परेशान दुकानदार ने साइबर सेल को मामले से जुड़ा शिकायती पत्र दिया है। मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके रुपये वापस कराए जाए। मामला शहर के आगरा रोड से जुड़ा है। श्रीनंदन इलेक्ट्रोनिक्स के नाम से बिजली उपकरणों की दुकान चलाने वाले विवेक मिश्रा ने साइबर सेल से शिकायत की डेढ़ माह पहल अश्वनी और शेखर नाम के दो युवक उसके पास आए और कहा कि वह गाजियाबाद खेतान कंपनी से आए हैं। युवकों ने खेतान की लीडरशिप देने की बात की और 70 कूलरों की सप्लाई देने का सौदा कर लिया। विवेक ने दो बार में इन लोगों के खाते में 4.72 लाख रुपये कूलरों की डिलीवरी के लिए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब कूलरों की सप्लाई देने की बात आई तो यह बहाने बाजी करने लगे। जब उसे सप्लाई न मिलने पर रुपये वापस करने के लिए कहा तो यह लोग फोन पर गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित का कहना है कि वह डेढ़ माह से इन लोगों को संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन यह लोग नंबर बंद कर लेते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें