बुखार, सांस से पीड़ित दो वृद्धजनों ने तोड़ा दम
मैनपुरी जनपद में बुखार और निमोनिया के मामलों में वृद्धि हो रही है। कई बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं, जिनमें से कुछ की जान भी जा चुकी है। जिला अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे...
मैनपुरी जनपद में बुखार और निमोनिया के शिकार हो रहे हैं। बुखार तो लंबे समय से जनपद में जानलेवा बना हुआ है। निमोनिया भी मौसम बदलते ही अपने तेवर दिखाने लगा है। दिन में हल्की गर्मी और सुबह-शाम व रात में सर्दी से बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी, खांसी, जुकाम के शिकार होने वाले बच्चों में दो से तीन दिन में निमोनिया में बदल रहा है। जिला अस्पताल में हर रोज बीमार होकर सौ से अधिक बच्चे उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को बुखार और सांस से दो वृद्धों ने दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर निवासी 60 वर्षीय रामबहादुर सिंह को बीते एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। रविवार को उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रामबहादुर को भर्ती कर उपचार दिया गया। लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। कुछ देर चले उपचार के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। राम बहादुर की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सांस से पीड़ित 70 वर्षीय पानी कुमारी पतनी ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला कौआटोला कुरावली को भी जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 46 मरीजों को भर्ती किया गया। जिसमें आधा दर्जन को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। इन मरीजों में अधिकांशत: बुखार और सांस से जुड़े पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।