तहसीलों में भ्रष्टाचार, लेखपाल कर रहे मनमानी
Mainpuri News - मैनपुरी में भारतीय किसान यूनियन ने लेखपालों की मनमानी और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने का ऐलान किया है। 16 दिसंबर को सभी तहसीलों में किसान धरना देंगे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। किसानों का आरोप है कि...
मैनपुरी। लेखपालों की मनमानी के खिलाफ किसान धरना देंगे। भारतीय किसान यूनियन की ओर से पूर्व में लेखपालों की मनमानी पर रोक लगाने तथा समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई थी। लेकिन न तो उनकी समस्याओं का हल हुआ और न ही लेखपालों पर कार्रवाई हो रही। जिसके चलते 16 दिसंबर यानी कल जिले की सभी तहसीलों में धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि तहसीलों में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। लेखपाल बिना लेनदेन के काम नहीं कर रहे। लेखपाल किसानों की जमीन की पैमाइश, खसरा, खतौनी, जमीन की शंखमणि, आय, जाति पर रिपोर्ट लगाने के लिए अवैध वसूली करते हैं। भोगांव तहसील में भ्रष्टाचार कुछ अधिक ही है। जिसके चलते पूर्व में एसडीएम को ज्ञापन दिए गए थे। लेकिन अब तक लेखपालों की न तो मनमानी रुकी और न ही भ्रष्टाचार कम हुआ। 16 दिसंबर कल सोमवार को भोगांव तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किसान तहसील में धरना देंगे। इसके अलावा अन्य तहसीलों में भाकियू के निवर्तमान तहसील अध्यक्षों के नेतृत्व में धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।