Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmers Protest Against Cold Storage Rent Hike and Black Marketing of Seeds in Mainpuri

खाद-बीज की कालाबाजारी से किसान हो रहा परेशान

Mainpuri News - मैनपुरी। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने किसान दिवस में भाग लिया और कोल्ड स्टोरेज में आलू का किराया बढ़ा देने पर नाराजगी व्यक्त की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
खाद-बीज की कालाबाजारी से किसान हो रहा परेशान

भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने किसान दिवस में भाग लिया और कोल्ड स्टोरेज में आलू का किराया बढ़ा देने पर नाराजगी व्यक्त की। पदाधिकारियों ने कहा कि मैनपुरी में खाद, बीज की कालाबाजारी जोरों पर चल रही है। प्राइवेट दुकानदार खुलेआम अधिक रेट पर खाद, बीज की बिक्री कर रहे हैं परंतु जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि जब तक डीएम के समक्ष शीतगृह एसोसिएशन व किसानों की बैठक नहीं हो जाती, तब तक कोल्ड स्टोरे में भाड़ा न बढ़ाया जाए। जिला उद्यान अधिकारी एके चतुर्वेदी को बताया कि मैनपुरी में बीज पर कालाबाजारी चल रही है। मक्का 150 रुपये में बीज मिलना चाहिए परंतु दुकानदार 500 से 750 रुपये तक इसे बेच रहे हैं। किसानों को मक्का का बिल भी नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि आज भी प्राइवेट दुकानदार यूरिया खाद 300 रुपये में बेच रहे हैं। प्राइवेट दुकानदार तो मनमानी पर उतरे हुए हैं। अधिकारियों को शिकायतों का मांग पत्र भी सौंपा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें