Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsFarmer digging potatoes unconscious dies

आलू की खुदाई करते किसान हुआ बेहोश, मौत

Mainpuri News - मैनपुरी/बरनाहल। मंगलवार को खेत में आलू की खुदाई कर रहा किसान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसान को उपचार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 2 March 2021 09:30 PM
share Share
Follow Us on

मैनपुरी/बरनाहल। मंगलवार को खेत में आलू की खुदाई कर रहा किसान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसान को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि किसान पर ऋण भी था जिससे वह परेशान थे।

गांव इस्माइलपुर नौनामई निवासी 50 वर्षीय भगवान दास पुत्र अर्जुन सिंह खेत पर आलू की खुदाई कर रहे थे। मंगलवार को वह अचानक बेहोश खेत पर ही गिर पड़े। आनन-फानन में पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जमा हुए और उपचार के लिए किसान को ले जाने लगे। लेकिन किसान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि भगवान दास के पास दो बीघा खेत था। उस पर एक लाख से का कर्ज भी था जिससे वह परेशान रहता था। खेत में ही अधेड़ झोपड़ी डालकर निवास करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें