अवा गंगा नदी की खुदाई ने और पकड़ा जोर
Mainpuri News - मैनपुरी/बरनाहल। अवा गंगा के दिन बहुत जल्द वापस लौट आएंगे। 40 साल पहले इलाके में कलकल कर बहने वाली नदी का अस्तित्व खत्म हो गया था। लोगों ने गंगा की...
मैनपुरी/बरनाहल। अवा गंगा के दिन बहुत जल्द वापस लौट आएंगे। 40 साल पहले इलाके में कलकल कर बहने वाली नदी का अस्तित्व खत्म हो गया था। लोगों ने गंगा की जमीन पर खेती शुरू कर दी थी। ऐसा पानी की कमी के चलते हुआ। रही सही कसर सूखी पड़ी गंगा की जमीन की देखरेख न होने के चलते पूरी हो गई। लेकिन हिन्दुस्तान की मुहिम के तले गंगा की खुदाई शुरू हुई, जो अब तेज गति से चलने लगी है। आधा दर्जन से अधिक गांवों में पांच किमी गंगा की खुदाई पूरी कर ली गई है।
मैनपुरी जनपद में पानी की कमी के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। विशेष रूप से बरनाहल, करहल ब्लाक पानी की मार से पीड़ित हैं। इस इलाके में 40 साल पहले अवा गंगा का अस्तित्व था। फिरोजाबाद से शुरू होकर मैनपुरी के करहल, बरनाहल ब्लाक से गुजर इटावा जाने वाली इस नदी का अस्तित्व खत्म हुआ तो पानी की समस्या और बढ़ गई। करहल, बरनाहल की सीमा से जुड़े सौ से अधिक गांव इन 40 सालों से पानी की मार से बुरी तरह प्रभावित थे। लेकिन हिन्दुस्तान की मुहिम का असर हुआ और सरकार के निर्देश पर नदी के अस्तित्व और पौराणिक महत्व का गौरव वापस आने का रास्ता तैयार हो गया। नदी की खुदाई तेज गति से जारी है। स्थानीय लोग बेहद खुश हैं। उम्मीद है कि अगले 40 से 50 दिनों में गंगा में पानी आ जाएगा।
हाल ही में हुई बारिश से खुदाई का काम हुआ आसान
बरनाहल। मंगलवार को नदी की खुदाई के नोडल अधिकारी धीरेंद्र सिंह यादव चल रहे कामों का निरीक्षण करने पहुंचे। मंगलवार को हाजीपुर सेमरी, सैय्यदपुर केहरी में 75 मनरेगा मजदूरों को लगाकर खुदाई कराई गई। हाल ही के दिनों में हुई बारिश से खुदाई का काम और आसान हुआ है। तरकारा दौलतपुर में लगभग एक किमी खुदाई पूरी हुई है। नदी मैनपुरी की सीमा में 14 किमी लंबी तैयार होनी है। इसके बाद पानी छोड़ने का काम कराया जाएगा।
गढ़िया जैन और मनौना में जल्द शुरू होगी खुदाई
बरनाहल। नदी की खुदाई गांव गढ़िया जैन और मनौना में अभी शुरू नहीं हो सकी है। किसानों ने इस इलाके में फसलें उगा रखी थीं। सीडीओ ईशा प्रिया ने एसडीएम करहल को निर्देशित कर लेखपालों से नापजोख कराकर खुदाई अगले तीन दिनों में शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। बीडीओ धीरेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द खुदाई पूरी करा ली जाएगी।
नदी की खुदाई तेजी से पूरी कराई जा रही है। बहुत जल्द नदी का गौरव लौटेगा और उसमें पानी लाया जाएगा। मनौना और गढ़िया जैन में जल्द खुदाई शुरू कराने के निर्देश एसडीएम को दिए गए हैं।
ईशा प्रिया सीडीओ, मैनपुरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।