329 करोड़ के बिल बकाया, कैसे होंगे जमा, परेशान विभाग
मैनपुरी। पिछले तीन दिनों में दो बिजली अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। वाणिज्यिक पैरामीटर्स के पालन में असफल रहे हन्नूखेड़ा जेई के बाद दो दिन पूर्व
पिछले तीन दिनों में दो बिजली अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया। वाणिज्यिक पैरामीटर्स के पालन में असफल रहे हन्नूखेड़ा जेई के बाद दो दिन पूर्व अधिशासी अभियंता द्वितीय कुंवर शर्मा पर निलंबन की गाज गिरी। ये कार्रवाई ऐसे ही नहीं हुई है। मैनपुरी के ढ़ाई लाख बिजली उपभोक्ताओं पर विभाग का 329 करोड़ बिजली बिल बकाया भी चल रहा है। जिसकी वसूली नहीं हो पा रही है। उच्च अधिकारियों द्वारा अभी और कार्रवाई होगी, ऐसा कहा जा रहा है। बिजली विभाग में भी इस कार्रवाई को लेकर हड़कंप है। बिजली विभाग ने वाणिज्यिक पैरामीटर्स तय किए हैं। जिसके तहत बिजली बिलिंग, राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोकने जैसे बिंदु शामिल हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश हैं कि अधिकारी, कर्मचारी इन्हीं पैरामीटर्स के तहत काम करेंगे। बिजली चोरी रोकेंगे, उपभोक्ताओं को समय पर बिल उपलब्ध कराएंगे और समय पर बिल जमा करवाएंगे। बेहतर बिजली आपूर्ति का पैरामीटर भी इसमें शामिल है। लेकिन अधिशासी अभियंता द्वितीय कुंवर शर्मा और हन्नूखेड़ा जेई राम अवधराम इन पैरामीटर्स की कसौटी पर खरे नहीं उतरे तो इन्हें सस्पेंड कर दिया गया। निलंबन की इस कार्रवाई के बाद विभाग बिलों की वसूली के लिए अभियान शुरू करेगा। 329 करोड़ की बड़ी रकम जमा करने के लिए पूरा जोर लगाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि मैनपुरी में उपचुनाव चल रहा है। हाल ही में विभिन्न त्योहार पूरे हुए हैं। जिसके चलते बिलिंग पर असर पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।