Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDoon International School Students Achieve Success in IIT Kanpur Online Exam

आईआईटी कानपुर की ऑनलाइन परीक्षा में पास हुए दो छात्र

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के दून इंटरनेशनल स्कूल के दो विद्यार्थियों ने आईआईटी कानपुर में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 6 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

शहर के दून इंटरनेशनल स्कूल के दो विद्यार्थियों ने आईआईटी कानपुर में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें देशभर के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र शौविक यादव और आयुष चौहान को आईआईटी कानपुर के प्रवक्ताओं द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए। आईआईटी कानपुर में आयोजित सेमिनार में शौविक और आयुष ने प्रतिभाग किया और विद्यालय में अपने अनुभव साझा किए। आईआईटी परिसर का भ्रमण करने के बाद छात्रों में उत्साह देखा गया। दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक आयूष अग्निहोत्री ने कहा कि हमें अपने छात्रों पर गर्व है। उनकी सफलता ने स्कूल का नाम रोशन किया है। हमें विश्वास है कि वे आगे भी अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। छात्रों ने हमें बताया कि वे भविष्य में आईआईटी में चयनित होने का सपना देखते हैं और हम भी उन्हें इस लक्ष्य को प्राप्त करने में हर संभव तरीके से मदद करने के लिए दृढ़ हैं। सोमवार को विद्यालय पहुंचने में इन छात्रों को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें