जल और स्वच्छता नवाचार के लिए डीएम को मिला पुरस्कार
Mainpuri News - डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को ईलेट्स के बैनर तले आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल संवाद में जल संरक्षण के लिए पुरस्कार मिला है। डीएम को यह दो पुरस्कार...
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को ईलेट्स के बैनर तले आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वर्चुअल संवाद में जल संरक्षण के लिए पुरस्कार मिला है। डीएम को यह दो पुरस्कार मैनपुरी में ईसन नदी के जीर्णोद्धार, जल और स्वच्छता नवाचार के लिए दिए गए। वर्चुअल संवाद में डीएम द्वारा ईसन नदी के उत्थान को लेकर किए गए प्रयासों की सराहना की गई। मैनपुरी में जल संरक्षण के लिए सामूहिक सहयोग लेकर डीएम ने ईसन नदी की सफाई कराई और उसमें गंगाजल का इंतजाम कराया। ईसन के किनारे किए गए अवैध निर्माण हटाने की कोशिशें भी इस समय की जा रही हैं।
ईलेट्स के बैनर तले द्वितीय वाटर एवं सेनिटेशन इनोवेशन समिट के वर्चुअल संवाद में जापान, डेनमार्क, इजराइल जैसे देशों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के अधिकारियों ने भाग लिया। इस वर्चुअल संवाद में जल संरक्षण, नदी विकास, गंगा कायाकल्प मंत्रालय ने भी भागेदारी की। संवाद के दौरान पानी की कमी पर चिंता व्यक्त की गई और इसके लिए सरकारी सहयोग से जल संरक्षण के उपायों पर बल दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उन व्यक्तियों के प्रयासों की सराहना की गई जो अपने व्यक्तिगत प्रयासों के तहत जल संरक्षण और स्वच्छता के नवाचार के जरिए अपने-अपने इलाकों में काम कर रहे हैं।
आव गंगा की खुदाई भी शुरू करवाई
मैनपुरी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को इन्हीं प्रयासों के तहत इस वर्चुअल संवाद में पानी और स्वच्छता नवाचार के अलावा ईसन उत्थान, रिवर प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए पुरस्कार दिए गए। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि मैनपुरी में पानी की समस्या है। कुछ ब्लॉक सूखाग्रस्त हैं। बरनाहल, करहल ब्लॉक में 40 साल से लोगों के कब्जे में आव गंगा नदी थी, जिसे खुदवाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी जल संरक्षण के अंतर्गत काम होगा। डीएम को दो पुरस्कार मिलने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, राज्यसभा सदस्य हरनाथ सिंह यादव, राज्यसभा सदस्य गीता चंद्रप्रभा शाक्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।