DM Anjani Kumar Singh Reshuffles Sub-Divisional Officers to Improve District Ranking करहल और कुरावली के एसडीएम को डीएम ने हटाया , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsDM Anjani Kumar Singh Reshuffles Sub-Divisional Officers to Improve District Ranking

करहल और कुरावली के एसडीएम को डीएम ने हटाया

Mainpuri News - मैनपुरी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जिले के चार उपजिलाधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 2 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
करहल और कुरावली के एसडीएम को डीएम ने हटाया

डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जिले के चार उपजिलाधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी को हटाकर राजस्व अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं एसडीएम क़ुरावली रामनरायन वर्मा को हटाकर एसडीएम न्यायिक भोगांव के पद पर तैनाती दी गई है। जिलाधिकारी ने शासकीय हित में फेरबदल किए हैं। डीएम ने राजस्व अधिकारी अंजली सिंह को करहल का नया उपजिलाधिकारी बनाया है। उपजिलाधिकारी न्यायिक नितिन कुमार को कुरावली का उपजिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं नितिन गौतम को तहसीलदार कुरावली के रूप में तैनाती दी गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती में हुए इस फेरबदल को जिले की गिरती हुई रैंक को ऊपर लाने के अभियान से जोड़ा जा रहा है। एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती में फेरबदल करने के बाद अब तहसीलों में तैनात कर्मचारियों के पटल बदलने की कार्रवाई भी होगी। ऐसा भी बताया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।