Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीDM Anjani Kumar Singh Discusses Polling Booth Reallocation with Political Representatives

भोगांव, किशनी, करहल में बढ़ाए मतदान केंद्र व बूथ

मैनपुरी। अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदेय स्थलों के संभाजन संबंध में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के साथ बैठक की।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 19 Sep 2024 12:30 PM
share Share

अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत मतदेय स्थलों के संभाजन संबंध में डीएम अंजनी कुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। कहा कि जिन मतदान बूथों पर 1400 से अधिक मतदाता हैं, उन्हें आयोग के निर्देशानुसार उसी परिसर में नया बूथ बनाकर मतदाता दूसरे बूथ में संभाजित किए हैं। डीएम ने कहा कि जिन मतदेय स्थलों के भवन पुराने, जर्जर हैं अथवा ऐसे मतदाता जिन्हें मतदान के लिए दो किमी से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है, उन्ही मतदेय स्थलों को परिवर्तित किया गया है। पूर्व में भाजपा की ओर से 49, सपा की ओर से 23 सुझाव, आपत्तियां प्रस्तुत की गई थी। इनका सत्यापन कराया जा चुका है। मैनपुरी में एक भी मतदेय केंद्र, बूथ में कोई संशोधन नहीं हुआ है। भोगांव में 5 मतदान केंद्रों की वृद्धि हुई है, किशनी में एक मतदान केंद्र, 7 बूथ और करहल में एक मतदान केंद्र व 3 बूथों को बढ़ाया गया है। जींगन चंदाई का भवन जर्जर होने के कारण बदला गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें