सात दिन की मोहलत, अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन हटाएगा
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के क्रिश्चियन तिराहे से लेकर भांवत चौराहे तक का अतिक्रमण अगले सात दिनों में न हटाया गया, तो जिला प्रशासन बुलडोजर चलाकर यह अतिक्रमण हटाएगा।
नगर के क्रिश्चियन तिराहे से लेकर भावंत चौराहे तक का अतिक्रमण अगले सात दिनों में न हटाया गया, तो जिला प्रशासन बुलडोजर चलाकर यह अतिक्रमण हटाएगा। इसके साथ ही जिन लोगों का अतिक्रमण पाया जाएगा उनसे अतिक्रमण हटाने का जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इस आशय की मुनादी नगर पालिका की ओर से शहर में कराई गई है। मैनपुरी शहर में अतिक्रमण ने विभिन्न सड़कों को अपनी चपेट में ले रखा है, जिसके चलते आवागमन में लोगों को असुविधा होती है। जाम लगता है, लोगों में विवाद की स्थिति पैदा हो जाती है। सबसे बड़ी समस्या भांवत चौराहे से लेकर क्रिश्चियन तिराहे तक की है। इस मार्ग के दोनों तरफ अस्थाई और स्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने फुटपाथ भी कब्जा कर लिए हैं। जिसके चलते जाम लग रहा है। पिछले दिनों व्यापारियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने इस मार्ग को विशेष रूप से अतिक्रमण से मुक्त करने पर जोर दिया और व्यापारियों से कहा कि वह अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें। लेकिन बैठक होने के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अपने अतिक्रमण नहीं हटाए हैं। इसके बाद डीएम के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को शहर में मुनादी कराई और 7 दिन का वक्त देकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि वह अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा अतिक्रमण प्रशासन हटाएगा और इसका जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।