नहीं बरती नरमी, चौथे दिन भी अतिक्रमण पर सख्ती से चला बुलडोजर
Mainpuri News - मैनपुरी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चौथे दिन भी अभियान जारी रहा। करहल चौराहे से बिजली घर तक सख्ती से कार्रवाई की गई, जिसमें पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। दुकानदारों में भगदड़ मच गई और कुछ ने एतराज...

मैनपुरी। शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया। अभियान करहल चौराहे से बिजली घर तक सड़क के दोनों ओर सख्ती से चलाया गया। पक्का निर्माण ध्वस्त किया गया। अभियान के चलने से दुकानदारों में भगदड़ मच गई। लोग अपना सामान हटा कर भागते नजर आए। शुक्रवार को एसडीएम अभिषेक कुमार, सीओ सिटी संतोष कुमार, ईओ बुद्धि प्रकाश के नेतृत्व में करहल चौराहे से करहल रोड बिजली घर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नाले पर किए गए पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। इसी तरह करहल चौराहे पर शराब के ठेके के पास नाले को सीमेट से पाट दिया गया था।
जिसे तोड़ने के निर्देश एसडीएम ने दिए। कुछ लोगों ने एतराज किया लेकिन उनकी कोई भी बात सुनी नहीं गई और जेसीबी ने नाले पर लंबी दूरी तक कराया गया अवैध पक्का निर्माण ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा थी। एसडीएम ने करहल चौराहे पर लगे ठेले वालों को चेतावनी दी कि वह 100 मीटर तक चौराहे के आसपास ठेला नहीं लगाएंगे। ठेला लगा मिलने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। ईओ बुद्धि प्रकाश ने बताया कि शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए रोजाना अभियान चलाया जाएगा। जिससे लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके। उन्होंने शहर के दुकानदारों से अपील की है कि वह अतिक्रमण अभियान में प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक वरुण मिश्रा, मलिकेश यादव, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।