Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीDeputy CM Brajesh Pathak to Visit Karhal Employment Fair and Beneficiary Certificates Distribution Planned

डिप्टी सीएम आज करहल में विद्यार्थियों को बांटेंगे स्मार्टफोन, टैबलेट

करहल। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज करहल पहुंचेंगे। रविवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने करहल के विशिष्ट अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ तैयारियो

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 25 Aug 2024 12:27 PM
share Share

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज करहल पहुंचेंगे। रविवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने करहल के विशिष्ट अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में बात की। कार्यक्रम स्थल नरसिंह इंटर कॉलेज का मौके पर निरीक्षण किया और हेलीपैड, मंच व अन्य व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने लोनिवि अधिशासी अभियंता से कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। डीएम ने प्रधानाचार्य आईटीआई, आरसेटी प्रबंधक, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, प्राचार्य राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कहा कि आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में जिले के कम से कम 5 हजार युवाओं को उनके स्किल के आधार पर कंपनियों में नियुक्तियां प्रदान की जाएं। डिप्टी सीएम यहां विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, 2500 से अधिक विद्यार्थियों को स्मार्टफोन, टैबलेट आदि का वितरण करेंगे। ऋण वितरण महोतसव में सभी बैंकर्स की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा मूलभूत सुविधाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें