खत्म होने की ओर कोरोना, चार दिन से मरीज नहीं

मैनपुरी। कोरोना टीकाकरण के बीच जनपद के लिए लगातार चौथे दिन भी राहत भरी खबर आई। पिछले चार दिनों में जिले में कोई भी नया कोरोना का मरीज नहीं आया। चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 2 Feb 2021 11:21 PM
share Share

मैनपुरी। कोरोना टीकाकरण के बीच जनपद के लिए लगातार चौथे दिन भी राहत भरी खबर आई। पिछले चार दिनों में जिले में कोई भी नया कोरोना का मरीज नहीं आया। चार दिनों से कोरोना के वार्ड खाली हैं। हालांकि यहां तैनात स्टाफ को अभी भी ड्यूटी पर रखा गया है। छुट्टी अभी उन्हें नहीं मिली है। मरीजों की संख्या कम होने पर भोगांव में बनाया गया कोविड अस्पताल बंद कर दिया गया था और अब जिला अस्पताल में बने दोनों कोविड अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या पिछले चार दिनों से शून्य ही है। हालांकि पिछले 11 महीनों में 74 लोगों की मौत हुई है।

भोगांव का कोविड अस्पताल बंद करने के बाद जिला अस्पताल में मरीजों को रखा जा रहा था। लेकिन जिला अस्पताल में बनाए गए दोनों वार्डों में पिछले चार दिनों से कोरोना का कोई भी मरीज भर्ती नहीं हुआ है। चार दिनों से कोई मरीज न मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिले के प्रशासनिक अधिकारी राहत महसूस कर रहे हैं। जहां तक कोरोना का सवाल है तो मैनपुरी में छह अप्रैल को पहली बार कोरोना का मरीज सामने आया था। घिरोर कस्बा में एक साथ तीन पॉजिटिव मरीज मिले थे। इसके बाद से एक फरवरी तक 3811 कोरोना के मरीज पाए गए। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें भर्ती किया और उपचार दिया। इनमें से 3707 मरीज ठीक करके घर भेजने का दावा स्वास्थ्य विभाग ने किया है। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि कोरोना का ग्राफ बेहद कमजोर हुआ है। चार दिनों से कोई मरीज नहीं मिला है। यह अच्छी खबर है।

टीकाकरण के लिए चार और पांच फरवरी को चौथा चरण चलेगा। पिछले तीन चरणों में 2400 से अधिक का टीकाकरण हुआ है। अब जिले में कोरोना लगभग समाप्ति की ओर है लेकिन सतर्कता अभी भी जरूरी है।

डॉ. एके पांडेय, सीएमओ मैनपुरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें