कोरोना का कहर जारी, 266 पॉजिटिव निकले

175 पॉजिटिव सर्वाधिक मैनपुरी नगर, ब्लाक में कुरावली में फिर बढ़ गई पॉजिटिव मरीजों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 29 April 2021 03:42 AM
share Share

कोरोना के मरीजों की संख्या बुधवार को फिर घट गई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के 266 मरीज सामने आए हैं। मंगलवार को जिले में 294 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। बुधवार को मिले मरीजों को आइसोलेट कराया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं तो जांच जरूर करा लें। पॉजिटिव मरीजों से भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपील हुई है कि वह परिवार और समाज हित में होम आइसोलेट बने रहें। गली मोहल्लों में घूमकर लोगों में संक्रमण न फैलाएं।

बुधवार को सर्वाधिक मरीज एक बार फिर मैनपुरी नगर और मैनपुरी ब्लाक में सामने नजर आए। अलग-अलग स्थानों पर 175 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन मरीजों को स्वास्थ्य टीमों ने आइसोलेट कराया है। इनमें से 6 गंभीर मरीजों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है। जनपद के किशनी ब्लाक क्षेत्र में भी 18 पॉजिटिव मरीज सामने आए। इन्हें भी आइसोलेट करा दिया गया है। कुरावली में बुधवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिर बढ़ गई। यहां अलग-अलग स्थानों पर 57 पॉजिटिव मरीज निकले हैं। कुरावली सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने इन मरीजों को आइसोलेट करा दिया है।

बरनाहल में नहीं मिला कोई भी पॉजिटिव मरीज

मैनपुरी। कोरोना संकट के बीच बुधवार का दिन बरनाहल, बेवर, घिरोर, जागीर, करहल ब्लाक क्षेत्रों के लिए राहत भरा रहा। बरनाहल में बुधवार को कोई मरीज नहीं मिला। जबकि बेवर में एक, घिरोर में चार, जागीर में सात और करहल में चार पॉजिटिव मरीज पाए गए। सुल्तानगंज में भी सिर्फ सात पॉजिटिव मरीज मिले। इन सभी ब्लाकों में जांच का काम तेज कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में ही रहें। होम आइसोलेट मरीजों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है।

जिले में जांच का दायरा तेज किया गया

मैनपुरी। सीएमओ डा. एके पांडेय ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगी हुई हैं। बुधवार को 266 पॉजिटिव मिले। जिले में अब तक 6942 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनके संपर्क में आने वाले 78310 लोगों की जांच भी कराई गई है। बुधवार को भी 2315 संपर्क में आने वाले लोगों की जांच हुई। उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार को 1190 आरटीपीसीआर, 1146 एंटीजिन किट, 5 ट्रूनेट कुल 2341 की जांच कराई गई। अब तक जिले में 393041 लोगों में कोरोना की जांच हो चुकी है।

फैक्ट फाइल---

6942 अब तक पॉजिटिव

1944 अब तक ठीक हुए

2490 एक्टिव कोरोना मरीज

2418 मरीज होम आइसोलेट

122 पॉजिटिव की अब तक मौत

46 पॉजिटिव की दूसरी लहर में मौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें