Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBridges and culverts to be built at a cost of 1135 27 lakhs

1135.27 लाख की लागत से बनेगी पुल एवं पुलियां

Mainpuri News - रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद कर जलशक्ति विभाग के तहत नहरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण का शुभारंभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 22 Feb 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद कर जलशक्ति विभाग के तहत नहरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं नव निर्माण का शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के तहत मरम्मत, जीर्णोद्धार का कार्य 100 दिनों के अंदर कराया जाएगा। इन पुलियों को आवागमन के लिए पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि कार्यक्रम को समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ चलाया जाए। कार्य से पहले व कार्य के बाद निरीक्षण के दौरान फोटोग्राफ्स, जियो टैगिंग कराई जाए।

सिंचाई विभाग की पुल एवं पुलियों के जीर्णोद्धार, मरम्मत आदि के लिए 2020-21 में 391 पुलियों के लिए 1135.27 लाख के बजट की व्यवस्था की गई है। 391 पुलियों में से 40 पुलियों पर कार्य शुरू किया जा चुका है। 391.65 लाख से 315 पुलों, पुलियों पर मरम्मत, 743.62 लाख से 76 पर पुनर्निर्माण, नवनिर्माण का कार्य कराया जाएगा। डीएम ने बताया कि करहल क्षेत्र में 180.93 लाख की लागत से 165, मैनपुरी में 62.29 लाख की लागत से 28, किशनी में 95.66 लाख की लागत से 85 और भोगांव में 52.77 लाख की लागत से 37 पुलों, पुलियों की मरम्मत होगी। मैनपुरी में 17.71 लाख की लागत से एक, किशनी में 32.60 लाख की लागत से 2, भोगांव में 293.12 लाख की लागत से 20 पुलों, पुलियों पर पुनर्निर्माण, करहल में 183.10 लाख की लागत से 24, मैनपुरी में 67.37 लाख की लागत से 6, किशनी में 74.31 लाख की लागत से 12, भोगांव में 75.41 लाख की लागत से 11 पुलों, पुलियों का नव-निर्माण होगा। इस मौके पर सीडीओ ईशा प्रिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता सिंचाई गोपाल यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें