Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsBJP District President Applications Surge in Mainpuri with Over 30 Candidates

मैनपुरी भाजपा में सब नेता बनना चाहते हैं जिलाध्यक्ष

Mainpuri News - मैनपुरी। विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा बुधवार को भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किए गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 8 Jan 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा बुधवार को भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किए गए। जिलाध्यक्ष पद के लिए 30 से अधिक आवेदन हुए तो श्रीचंद शर्मा चौंक पड़े। चर्चा शुरू हो गई कि मैनपुरी में ज्यादातर नेता भाजपा का जिलाध्यक्ष बनना चाहते हैं। जिलाध्यक्ष के आवेदन लेने से पहले उन्होंने पार्टी के नेताओं से बात की और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नेताओं से संवाद भी किया। बुधवार की सुबह भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने के लिए नेताओं की भीड़ पहुंचने लगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने अपना आवेदन दाखिल किया। इसके अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, राहुल राठौर, प्रदीप चौहान राज, संजय चौहान, अनूप मिश्रा, अरुण प्रताप सिंह, शेरसिंह भदौरिया, वीरेंद्र शाक्य, बलवीर सिंह धनगर, भूपेंद्र यादव, अहिबरन सिंह राजपूत, ब्रजेश पथरिया, ज्ञानेंद्र चौहान, आशीष पांडेय, अरुण प्रताप सिंह, विशाल वाल्मीकि ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। महिला नेत्री ममता राजपूत के साथ सीमा चौहान, कविता राठौर, साधना गुप्ता ने भी जिलाध्यक्ष बनने के लिए आवेदन किए हैं। भाजपा नेत्री विमला राजपूत ने प्रदेश परिषद सदस्य के लिए आवेदन किया। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन हुए तो भाजपा के नेता भी चौंक पड़े। श्रीचंद शर्मा का कहना है कि ये सभी आवेदन प्रदेश नेतृत्व को सौंपे जाएंगे। इससे पहले श्रीचंद शर्मा ने नवागत मंडल अध्यक्षों को बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें