Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीAwareness Campaign on Drug Addiction at NK College Mainpuri

नशा जवानी और समाज का दुश्मन, दूर रहें

मैनपुरी में एनके कॉलेज जागीर में 'मेरा युवा भारत' कार्यक्रम के तहत नशीली दवाओं की लत के खिलाफ छात्रों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने नशे के खतरों के बारे में बताया और समाज में स्वस्थ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 12 Nov 2024 04:18 PM
share Share

मैनपुरी नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन न करने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया। एनके कॉलेज जागीर में हुए जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है, मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। नशे से दूर रहें और अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लें। मुख्य वक्ता एसके तिवारी ने कहा कि नशा नाश का कारण है। नशा जवानी तथा समाज का दुश्मन है, इसलिए हमें नशे से दूरी बनाकर स्वस्थ शरीर और स्वस्थ समाज की नींव रखनी चाहिए। कार्यक्रम में कॉलेज के डायरेक्टर अजय कुमार यादव, सोमेंद्र सिंह, संदीप कुमार ने भी जागरूक किया। इस दौरान सोमेंद्र सिंह, संदीप, राजीव, पूजा यादव, नीलकमल, आश्फा, मुस्कान, सोनू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें