Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsAuspicious moment has come Aw Ganga will be excavated from today

आ गई शुभ घड़ी, आव गंगा की आज से होगी खुदाई

Mainpuri News - आज शुक्रवार को इतिहास बनेगा। दो साल से चल रही हिन्दुस्तान की मुहिम परवान चढ़ेगी। विलुप्त हो चुकी अवा गंगा नदी की खुदाई की शुभ घड़ी आ गई है। पौराणिक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 22 Oct 2020 11:33 PM
share Share
Follow Us on

आज शुक्रवार को इतिहास बनेगा। दो साल से चल रही हिन्दुस्तान की मुहिम परवान चढ़ेगी। विलुप्त हो चुकी अवा गंगा नदी की खुदाई की शुभ घड़ी आ गई है। पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को समेटे अवा गंगा का गौरव लौटेगा। नारियल फोड़कर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह नदी की खुदाई करेंगे। गुरुवार को देर रात तक नदी की खुदाई की तैयारियां पूरी की गईं। नदी की खुदाई के मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों को प्रशासन की तरफ से आमंत्रित किया गया है। नदी की खुदाई के ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बनने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भीड़ जुटेगी। गुरुवार को भी इस इलाके में जश्न का माहौल नजर आया।

अवा गंगा नदी के विलुप्त होने का खुलासा मई 2018 में हिन्दुस्तान ने किया था। इसके बाद नदी का गौरव लौटाने के लिए लगातार आवाज उठाई गई। इसी का परिणाम है कि अब नदी के पुर्नजीवन की घड़ी आ गई है। गुरुवार को नदी की खुदाई के नोडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी बरनाहल धीरेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। 18 किमी. लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई की नदी की खुदाई कराई जाएगी। इसके लिए मनरेगा का बजट इस्तेमाल होगा। बरनाहल ब्लॉक की सीमा से जुड़े ग्राम भिड़ौरा में खुदाई कार्यक्रम होगा लेकिन नदी की खुदाई हाजीपुर सेमरी से करहल ब्लॉक के ग्राम भूरेपुर तक होगी। भूरेपुर के निकट नदी को वहां से गुजरने वाली सेंगर नदी से जोड़ा जाएगा। फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र से गुजरने वाली नहर से अवा नदी में पानी लाया जाएगा।

इंसेट

सीडीओ बोलीं, यमुना का पानी नदी में लाएंगे

मैनपुरी। सीडीओ ईशा प्रिया ने नदी की खुदाई के शुभ मौके पर जनपद के लोगों को आमंत्रित किया है। खंड विकास अधिकारी बरनाहल की ओर से छपवाए गए आमंत्रण पत्र वितरित कराए गए हैं। सीडीओ ईशा प्रिया का कहना है कि मैनपुरी में यह नदी विलुप्त हो चुकी थी लेकिन अब यह नदी पुराने स्वरूप में आएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि नदी की खुदाई से स्थानीय इलाके में नीचे चले गए पानी को ऊपर लाने में मदद मिलेगी। इस इलाके में जलस्तर 180 से 220 फुट नीचे चला गया है। हाजीपुर सेमरी के निकट बनी एक नहर के पानी को भी इसी नदी में लाने के लिए लिंक किया जाएगा। इसके अलावा सिरसागंज क्षेत्र से गुजरने वाली नहर से यमुना का पानी नदी में लाया जाएगा।

एक दिन पहले ही पहुंच गई संवेदना फाउंडेशन की टीम

मैनपुरी। गुरुवार को संवेदना फाउंडेशन के निदेशक इं. धर्मवीर सिंह राही नदी की खुदाई के गौरवशाली क्षणों में सहभागिता करने के लिए एक दिन पहले ही भिड़ौरा गांव पहुंच गए हैं। उनके साथ 21 सदस्यों की टीम है जो आज डीएम की मौजूदगी में खुदाई के दौरान श्रमदान करेगी। फाउंडेशन की टीम ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में नदी की खुदाई के लिए जनसंपर्क किया था। इस दौरान फाउंडेशन के शैलेंद्र सिंह, बंटी यादव, सुदेश यादव, सुदेश चतुर्वेदी आदि ने नदी की खुदाई कराए जाने पर डीएम का भी आभार जताया है। भिड़ौरा के पूर्व प्रधान सुभाषचंद्र का कहना है कि हिन्दुस्तान अखबार ने इस नदी की खुदाई करा दी। जिला प्रशासन और हिन्दुस्तान का वह आभार प्रकट करते हैं। इस इलाके में जलस्तर ऊपर आएगा। यहां के लोग बहुत खुश हैं। गुरुवार को भिड़ौरा गांव में जश्न जैसा माहौल नजर आया। लोग नदी की खुदाई के लिए बेहद उत्सुक दिखे और उन्होंने खुदाई से पूर्व खुशी का इजहार किया।

फैक्ट फाइल

18 किमी. नदी की होगी खुदाई

10 मीटर चौड़ी होगी खुदाई

25 लाख का बजट प्रस्तावित

02 साल से चल रहा संघर्ष

40 साल से विलुप्त है नदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें