निरंतर मेहनत करने से मिलती है सफलता
Mainpuri News - मैनपुरी। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. संजय अग्रवाल ने भाग लिया।

क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डा. संजय अग्रवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. संजय अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। डॉक्टर ने बच्चों की उपस्थिति को सराहा। चिकित्सक ने कहा कि लगातार मेहनत करने से सफलता मिलती है। बच्चे पूरी लगन से पढ़ाई करें। खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी पढ़ाई के साथ अभ्यास करें। निरंतर मेहनत सफलता में बदलती है। कार्यक्रम में चिकित्सक ने बच्चों को स्टेशनरी सहित अन्य इनाम प्रदान किए। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका पूनम भदौरिया, शिक्षामित्र विमलेश यादव, रेनू, कामिनी, सुरजीत, बसंत, सभासद रेखा राजपूत, सेवानिवृत अध्यापक जवाहर लाल, दीपा चौहान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।