एडीजी पहुंची, चुनावी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया
करहल। विधानसभा के उपचुनाव की व्यवस्थाओं को देखने के लिए एडीजी आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ मंगलवार की शाम मैनपुरी पहुंची।
विधानसभा के उपचुनाव की व्यवस्थाओं को देखने के लिए एडीजी आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ मंगलवार की शाम मैनपुरी पहुंची। उन्होंने एसपी तथा अन्य अधीनस्थ अधिकारियों के साथ चुनावी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और निष्पक्ष व हिंसा रहित चुनाव कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एसपी विनोद कुमार से विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल बूथों का अपडेट लिया। एडीजी आगरा ने गेस्ट हाउस में एसपी विनोद कुमार, एसपी सिटी राहुल मिठास, एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार, सीओ करहल संतोष कुमार सिंह, सीओ कुरावली चंद्रकेश सिंह, सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतदान केंद्रों, मतदाताओं की संख्या और संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी ली और एसपी को निर्देश दिए कि हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। प्रत्येक सूचना पर पुलिस समय पर पहुंचेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने करहल कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।