उम्र बदलकर सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे दोनों युवक गिरफ्तार किए
मैनपुरी में पुलिस भर्ती परीक्षा में दो अभ्यर्थियों की उम्र में हेरफेर पाया गया। आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में विभिन्न जन्मतिथियों के कारण, आरोपियों को हिरासत में लिया गया और धोखाधड़ी के तहत मुकदमा...
मैनपुरी में पुलिस भर्ती परीक्षा देने आए दो अभ्यर्थी की उम्र में हेर फेर पाया गया। इन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र और आधार कार्ड में अलग-अलग उम्र लिखी हुई थी। केंद्र व्यवस्थापको की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार की शाम न्यायालय सुरक्षा प्रभारी कमलाशंकर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी कि उनकी ड्यूटी राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल में परीक्षा केंद्र प्रभारी के रूप में लगी थी। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी ओमप्रकाश के अभिलेखों की जांच की गई तो पता चला कि उसकी आधार कार्ड में जन्मतिथि 20 जून 1986 और प्रवेश पत्र पर जन्मतिथि 8 अक्टूबर 1994 दर्ज दर्ज है। कक्ष निरीक्षक ने इसकी जानकारी केंद्र व्यवस्थापक मनोज कुमार को दी तो उन्होंने उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया। परीक्षा समाप्त होने के बाद आरोपी ओमप्रकाश को हिरासत में लिया गया और कोतवाली भेज दिया गया।
विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है मुकदमा
पूछतांछ में उसने जानकारी दी कि उसने पहले हाईस्कूल 2001 में किया थी। दूसरी बार उसने 2013 में हाई स्कूल की परीक्षा पास की है। आरोपी ने सिपाही बनने के लिए उम्र में हेर फेर किया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस केंद्र प्रभारी की तहरीर पर आरोपी अभ्यर्थी ओम प्रकाश पुत्र लटूरी लाल निवासी पावर डेरा फतेहपुर गंजडुंडवारा जनपद कासगंज के खिलाफ भारतीय न्याय संस्था की धारा 318 (4), 336 (3), 338 340 (4) और परीक्षा अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अलीगढ़ के युवक की उम्र में निकला हेरफेर, मुकदमा किया गया दर्ज
पुलिस भर्ती परीक्षा के तहत रविवार को प्रथम पाली में अभिलेखों की जांच के दौरान एक युवक की उम्र में हेरफेर पाया गया। जांच के दौरान वह पकड़ा गया तो उसे हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया गया। मैनपुरी शहर स्थित दयानंद इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र प्रभारी के रूप में तैनात अरविंद कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि शैलेंद्र कुमार पुत्र भगवानदास निवासी भिडोली, विजयगढ़ अलीगढ़ के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में उम्र में भिन्नता पाई गई। परीक्षा के बाद उसे हिरासत में लिया गया और आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।