62 कोरोना का डंक, नहीं थम रहा कहर, मिल रहे मरीज

मैनपुरी। मंगलवार को भी जनपद में कोरोना का कहर टूटता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के नए मरीज मिले तो आसपास के इलाकों में भी कोरोना की दहशत फैल गई। मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 15 Sep 2020 10:54 PM
share Share

मंगलवार को भी जनपद में कोरोना का कहर टूटता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में नए मरीज मिले तो आसपास के इलाकों में भी कोरोना की दहशत फैल गई। मंगलवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर 62 संक्रमित सामने आए हैं। पिछले दो दिनों से यह संख्या 30 से 40 के बीच रह गई थी लेकिन अब फिर से यह आंकड़ा 60 के पार पहुंच गया। स्वास्थ्य टीमों ने नए मरीजों को आइसोलेट कराया है। इनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि बहुत जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।

मंगलवार को नगर क्षेत्र में 37 लोग कोरोना का शिकार हुए। नगर के करहल रोड पर एक 62 वर्षीय वृद्ध कोरोना का शिकार हो गया। नगर स्थित रामा देवी नगर में दो और पॉजिटिव निकल आए। वहीं शहर के एक ही परिवार के सात लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। आश्रम रोड पर राजेश कॉन्टीनेंटल के निकट एक अधेड़ कोरोना का शिकार हुआ है। वहीं आवास विकास कॉलोनी में भी एक अधेड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला जेल में दो लोग कोरोना का शिकार हुए हैं। वहीं बिछिया में भी दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैनपुरी के मोहल्ला हिंदपुरम में एक युवक, भरतवाल में एक अधेड़ पॉजिटिव निकला है।

सांस से पीड़ित वृद्धा की कोरोना से मौत

मैनपुरी। भोगांव के मोहल्ला जगतनगर निवासी सेवानिवृत्त प्रवक्ता की 65 वर्षीय पत्नी की कोरोना से पीड़ित होकर मौत हो गई। उन्हें सांस की समस्या हो रही थी, जिसके चलते परिवारीजनों ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। पिछले 15 दिनों से उनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था। उनकी कोरोना की जांच कराई गई तो वह पॉजिटिव निकली। मंगलवार की सुबह कोरोना का शिकार हो कर उन्होंने दम तोड़ दिया। जनपद में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 36 हो गई है। भोगांव कस्बा में कोरोना से एक और मौत होने से डर और दहशत बढ़ गई है।

कोरोना मीटर

80702 के अब तक नमूने लिए

79371 के परिणाम आए

769 के परिणामों का इंतजार

2223 अब तक कोरोना का शिकार

1684 अब तक हुए ठीक

553 कुल एक्टिव मरीज

36 की अब तक हो चुकी है मौत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें