Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरी5 000 Youths to Get Private Jobs at Employment Fair in Karhal Deputy CM to Distribute Appointment Letters

कुछ घंटों में पांच हजार युवाओं को आज मिलेगी नौकरी

मैनपुरी। आज कस्बा करहल में पांच हजार युवाओं को प्राइवेट नौकरी मिलेगी। सरकार के निर्देश पर आयोजित रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले युवाओं को डिप्टी सीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 26 Aug 2024 01:09 PM
share Share

आज कस्बा करहल में पांच हजार युवाओं को प्राइवेट नौकरी मिलेगी। सरकार के निर्देश पर आयोजित रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले युवाओं को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। रोजगार मेले को लेकर सोमवार को देर रात तक तैयारियां की गईं। इस मेले में 50 प्राइवेट कंपनियां युवाओं को रोजगार देने आ रही हैं। जिला प्रशासन ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी रोजगार मेले में बुलाया है। कस्बा करहल के नरसिंह इंटर कॉलेज के मैदान पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम के साथ प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, इलैक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल भी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के संयुक्त बैनर तले इस मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 50 कंपनियां 5 हजार पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी। आज 27 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मेले का आयोजन होगा। मेले में नियुक्ति पत्र वितरित होंगे, विद्यार्थियों को टैबलेट, स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें