486 लोगों ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराया
Mainpuri News - मैनपुरी। मंगलवार को जनपद में एकमुश्त समाधान योजना में 486 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारियों द्वारा...
मैनपुरी। मंगलवार को जनपद में एकमुश्त समाधान योजना में 486 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया। इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता व अन्य अधिकारियों द्वारा उपकेंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जेई व अन्य कर्मचारियों द्वारा डोर टू डोर जाकर एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी दी गई।
अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने ज्योति रोड, ताल दरवाजा उपकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत आपूर्ति रजिस्टर, स्विच यार्ड को देखा। स्विच यार्ड में सफाई व्यवस्था ठीक की जाए। कभी भी बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को फोन कर एकमुश्त योजना की जानकारी दी जाए। तालदरवाजा उपकेंद्र पर एसएसओ कालिंग का डाटा नोट नहीं मिला, स्विच यार्ड में व मशीनों में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। अधिशाषी अभियंता तृतीय जीसीएल भटनागर ने उपखंड कार्यालय घिरोर का औचक निरीक्षण कर निर्देश दिए। एसडीओ पदम गर्ग व सहायक अभियंता संबद्ध अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रबोध राजपूत ने सिविल लाइन उपकेंद्र, अधिशासी अभियंता प्रथम मागेंद्र अग्रवाल ने उपकेंद्र देवीरोड पर व्यवस्थाएं देखीं।
800 बकाएदारों को थमाए नोटिस
मैनपुरी। मंगलवार को एकमुश्त समाधान योजना में 486 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। मैनपुरी शहर में 26, उपखंड भोगांव में 60, बेवर में 70, किशनी में 51, सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र 72, करहल में 50, कुरावली में 64, घिरोर में 24, बरनाहल में 65 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त योजना में पंजीकरण कराया। डिवीजन प्रथम में 800 बकाएदारों को नोटिस दिए गए। नोटिस में कहा गया कि बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।