17572 ने पंजीकरण करा जमा किए 11.16 करोड़
Mainpuri News - मैनपुरी। एकमुश्त समाधान योजना से बिजली विभाग की झोली भर रही है। एक मार्च से शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना में 17 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण...
मैनपुरी। एकमुश्त समाधान योजना से बिजली विभाग की झोली भर रही है। एक मार्च से शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना में 17 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। योजना से विभाग को 11 करोड़ से अधिक का राजस्व मिल गया। जनपद में सबसे अधिक राजस्व जमा कराने में उपखंड कुरावली प्रथम स्थान पर है।
एकमुश्त समाधान योजना के तहत सौ प्रतिशत ब्याज माफ है। एक से 15 मार्च तक विभिन्न उपखंड क्षेत्रों में 17572 उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराए हैं। इन पंजीकरण से 11 करोड़ 16 लाख रुपये राजस्व जमा हो गया। मैनपुरी शहर प्रथम में 576, द्वितीय में 419, उपखंड भोगांव में 2144, किशनी 1521, बेवर 2194, सिविल लाइन 1678, करहल 1895, घिरोर 1727, कुरावली 2950, बरनाहल में 2460 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। मैनपुरी शहर उपखंड 57 लाख तो द्वितीय ने 27 लाख राजस्व जमाया कराया है। कुरावली उपखंड में एकमुश्त योजना से 2 करोड़ 14 लाख रुपये राजस्व जमा हुआ है। वहीं बरनाहल उपखंड में एक करोड़ 78 लाख रुपये जमा कराए गए हैं। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने सबसे अच्छा काम करने वाले उपखंड कुरावली के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।