Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mai bhi 24 carat ka saccha brahman hoon Why did Congress state president Ajay Rai say during funeral Congress worker

मैं भी 24 कैरेट का ब्राह्मण हूं, … प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में नारेबाजी के बाद बोले अजय राय

  • कांग्रेस कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार के दौरान पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। लोगों का गुस्सा देखकर अजय राय ने कहा, मैं भी 24 कैरेट का सच्चा ब्राह्मण हूं।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 19 Dec 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on
मैं भी 24 कैरेट का ब्राह्मण हूं, … प्रभात पांडे के अंतिम संस्कार में नारेबाजी के बाद बोले अजय राय

लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान 28 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान जमकर हंगामा हुआ। प्रभात पांडेय की मौत से दुखी परिजनों और नाते-रिश्तेदारों को पता चला कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी अंतिम संस्कार वाली जगह पर पहुंच रहे हैं तो सबने विरोध शुरू कर दिया। अजय राय पर भीड़ ने जमकर नाराजगी जाहिर की। लोगों में गुस्सा देखकर अजय राय ने भी काफी सफाई दी, लेकिन गुस्साई भीड़ ने एक न सुनी। भीड़ को शांत करने के प्रयास में राय ने अपना जनेऊ दिखाया और कहा, मैं भी ब्राह्मण हूं, सच्चा 24 कैरेट का। अन्य कांग्रेस नेताओं की लगातार अपील के बाद उन्हें अनिच्छा से श्रद्धांजलि देने की अनुमति दी गई।

बुधवार को प्रभात की मौत को लेकर उठे विवाद ने राजनीतिक तनाव को और गहरा कर दिया है। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल का दौरा पड़ने का हवाला दिया गया है, लेकिन प्रभात के परिवार को साजिश का संदेह है। परिवार ने प्रभात की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसके चाचा मनीष पांडे की शिकायत के आधार पर लखनऊ के हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या संबंधी एफआईआर दर्ज की गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लोकतंत्र और संविधान की हत्या हुई है। कांग्रेस के बहादुर शेर अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:दाह संस्कार के दौरान भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता, हंगामे के बीच अंतिम संस्कार

अजय राय ने सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है। प्रभात ने अपने साथियों को बताया था कि पुलिस ने उसे पीटा जिससे वह बेहोश हो गया। प्रभात, जो युवा कांग्रेस का सक्रिय सदस्य था, लखनऊ में अपने चाचा के साथ रहता था और कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। उसके चाचा मनीष पांडे ने सवाल उठाया था, अगर प्रभात कांग्रेस कार्यालय में दो घंटे तक बेहोश रहा, तो उसे पहले अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया? उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता प्रभात की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पार्टी ने 'पुलिस बर्बरता' के कारण कार्यकर्ता की मौत होने का दावा किया है। वहीं, इस मामले में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ हत्‍या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर निवासी 28 वर्षीय प्रभात पांडे को कांग्रेस कार्यालय से अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था।

ये भी पढ़ें:दो राज्यों में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौत, राहुल-प्रियंका के निशाने पर BJP

अजय राय को देखते ही लगने लगे हत्यारे दल वापस जाओ के नारे

लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन के दौरान 28 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हो गई, जिनका अंतिम संस्कार गुरुवार को गोरखपुर में पैतृक गांव में कर दिया गया। इस दौरान भी काफी हंगामा हुआ। हंगामे की वजह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी थी। लोगों ने कहा, अजय राय वापस जाओ, हत्यारे दल वापस जाओ और राहुल गांधी मुर्दाबाद, प्रियंका गांधी मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए जिसके बाद तनाव बढ़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रभात के पड़ोसी निखिलेश ने बताया कि प्रभात के शव को अंतिम संस्कार से पहले उसके घर लाया गया जिससे परिवार में कोहराम मच गया। उसके शोकाकुल पिता दीपक पांडे ने कहा, “यह मेरे कर्मों का फल है। मेरा इकलौता बेटा चला गया। अंतिम संस्कार स्थल पर उसकी मां बेहोश हो गई। निखिलेश ने बताया कि जब अजय राय ने श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया तो स्थिति और बिगड़ गई। गुस्साए ग्रामीणों ने उन पर राजनीतिक लाभ के लिए इस त्रासदी का फायदा उठाने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने चिल्लाते हुए कहा, यहां कोई ड्रामा नहीं” और राय को चिता के पास जाने से रोक दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें