Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़maharashtra boy blackmailing minor girl s photo video with artificial intelligence ai

AI से अपने साथ बना ली नाबालिग लड़की की फोटो और वीडियो, ब्‍लैकमेल कर रहा महाराष्‍ट्र का लड़का

  • पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए मेरी नाबालिग बेटी से महाराष्ट्र का साहिल बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर बेटी से उसने वाट्सएप नंबर भी हासिल कर लिया। एक दिन एआई की मदद से बेटी के साथ् अपनी फोटो और वीडियो बनाकर वाट्सएप पर भेजा। वायरल करने की धमकी देने लगा।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 10:31 AM
share Share
Follow Us on

Fake photo-video of girl created with AI- गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके की 14 वर्षीय किशोरी की एआई की मदद से फोटो बनाकर महाराष्ट्र का युवक ब्लैक मेल कर रहा है। पीड़िता की मां की तहरीर पर गोरखनाथ थाने में महाराष्ट्र अहमदनगर जालगांव चंद्रदेव नगर निवासी साहिल बालय शेख पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए मेरी नाबालिग बेटी से महाराष्ट्र का साहिल बातचीत करने लगा। धीरे-धीरे विश्वास में लेकर बेटी से उसने वाट्सएप नंबर भी प्राप्त कर लिया। इस दौरान एक दिन एआई की मदद से बेटी के साथ् अपनी फोटो और वीडियो बनाकर वाट्सएप पर भेजा और वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने लगा। बार-बार यह कहकर डराता था कि अगर पैसे नहीं दोगी तो फोटो सोशल मीडिया पर फोटो और वीडिया वायरल कर दूंगा। इसके बाद से ही नाबालिग बेटी बहुत डरी हुई है।

पूरा परिवार उस युवक से भयभीत है। इस संबंध में गोरखनाथ पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें