Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजTeachers Demand Old Pension Scheme Restoration Amid UPS Protests in Maharajganj

यूपीएस के विरोध में शिक्षकों ने बुलंद की आवाज

महराजगंज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग और यूपीएस के विरोध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन उनका अधिकार है और इसका विरोध अंत तक जारी रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 11 Sep 2024 05:05 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पुरानी पेंशन बहाली की मांग और यूपीएस के विरोध में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया द्वितीय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर और यूपीएस के विरोध में आवाज बुलंद की। कहा कि पुरानी पेंशन हमार अधिकार है हम इसे लेकर ही रहेंगे।

अध्यक्षता कर रहे जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विद्यासागर पटेल ने कहा कि जब से सरकार यूपीएस लाई है तभी से इसके विरोध में जम्मू से कन्याकुमारी तक के शिक्षक कर्मचारी एकजुट हो चुके हैं। यूपीएएस एक छलावा है। इसका विरोध अंत तक जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष टीपी सिंह ने कहा कि सरकार यूपीएस नाम से पैसा हजम स्कीम ले कर आई है जो स्वीकार नहीं है। जिला मीडिया प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सभी कर्मचारी यदि अभी से विरोध नहीं किए तो जिंदगी भर का जमा आपका अंशदान सरकार हड़प लेगी। जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि 26 सितंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में अपनी ताकत हमें दिखाना होगा। जिला महामंत्री शिवसरन सिंह ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए ब्लाक स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष सैफुद्दौजा ने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी अटेवा से जुड़कर आंदोलन को मजबूत करें। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के ब्लाक संयोजक अभय द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा, मुकेश सिंह, बैजनाथ ने अपने विचार रखे। संचालन राजेश निषाद ने किया। इस दौरान विनोद कुमार, सुभाष यादव, सर्वेश शर्मा, दुर्गेश भारती, अविनाश मिश्र, मृत्युंजय श्रीवास्तव, संतोष, विवेक कुशवाहा, अशोक,सुनीता खरवार, सुषमा निषाद, वेदमाति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें