कुर्बानी बेकार नहीं जाने देगा अटेवा पेंशनर बचाओ मंच
Maharajganj News - महराजगंज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के शिक्षकों और कर्मचारियों ने शहीद पेंशन पुरुष डॉ राम आशीष सिंह की 8वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया। सभी ने गांधी प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि दी और पुरानी...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के शिक्षक, कर्मचारियों ने पेंशन आंदोलन के प्रणेता शहीद पेंशन पुरुष डॉ राम आशीष सिंह की 8वीं पुण्य तिथि के अवसर पर जिला परिषद मार्केट में कार्यक्रम आयोजित किया। जिले भर से आए विभिन्न विभागों के शिक्षक कर्मचारी ने जिला परिषद मार्केट में गांधी प्रतिमा के पास पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगठन मंत्री राजेश जायसवाल व मंडल अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि हम उनकी कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। जिलाध्यक्ष टीपी सिंह ने शहीद के बारे में जानकारी दी। जिला महामंत्री शिव सरन सिंह ने बताया कि आज पुरानी पेंशन कर्मचारियों के जीवन मरण का सवाल है। जिला उपाध्यक्ष देवेश पाण्डेय और शिव प्रताप सिंह ने कहा अटेवा के लाखों कर्मचारी पूरी ताकत से संघर्ष कर पुरानी पेंशन बहाल करायेंगे।
जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र गुप्ता व जिला मीडिया प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पुरानी पेंशन बहाल होगा। यही इस अवसर पर विवेक कुशवाहा,अजय पटेल, सुभाष यादव, डॉ शांति शरण मिश्र, प्रणव द्विवेदी, हरि नारायण यादव, राम निवास, विपिन बिहारी, मनोज आर्य, चंदन, वैभव द्विवेदी, कैलाश गुप्ता, शक्ति शरण पाठक, विपिन कुमार, प्रदीप वर्मा, जनार्दन सिंह, भरत विश्वकर्मा, दिनेश गुप्ता, विनोद कुमार, सुनील गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।