Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजTeacher Falls Victim to 45 Lakh Online Fraud in Maharajganj

लिंक को डाउनलोड कर शिक्षक ने गंवाया 45 लाख

महराजगंज के शिक्षक विद्यासागर प्रजापति के साथ 45 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। उन्होंने एक कंपनी में बेहतर रिटर्न के लिए निवेश किया था, लेकिन उन्हें भुगतान नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात खाताधारक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 16 Sep 2024 04:55 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज नगर पालिका महराजगंज के अमरूतिया खास टोला केवटहिया निवासी पेशे से शिक्षक विद्यासागर प्रजापति के साथ आनलाइन 45 लाख रुपया धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात खाता नंबर के धारक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित विद्यासागर प्रजापति ने एक आनलाइन कंपनी में इन्वेस्ट पर बेहतर रिटर्न की बात देख उसके लिंक को डाउनलोड किया। तहरीर के मुताबिक इलाहाबाद, झारखंड, केरल आदि नाम पता से इन्वेस्ट करने के लिए कुल 45 लाख रुपया जमा किया। आकर्षक प्लान देख कुछ पैसा अन्य लोगों से उधार लेकर इन्वेट कर दिया। कंपनी में विद्यासागर का प्राफिट एक करोड़ रुपया से अधिक बता रहा है, लेकिन उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। फर्जीवाड़ा की आशंका देख पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह कंपनी सेवी में पंजीकृत है या नहीं? अगर कंपनी सेवी में पंजीकृत नहीं हुई तो एफआईआर में धारा बढ़ाई जा सकती है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें