Survey Initiated for Road Construction in Sohagibarwa Nichlaul Block सोहगीबरवा में सड़क निर्माण के लिए सर्वे शुरू, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSurvey Initiated for Road Construction in Sohagibarwa Nichlaul Block

सोहगीबरवा में सड़क निर्माण के लिए सर्वे शुरू

Maharajganj News - निचलौल ब्लॉक के गांव सोहगीबरवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के सर्वे का कार्य शुरू हुआ है। ग्रामीणों ने पूर्व में सड़क की मरम्मत की मांग की थी। अवर अभियंता ने बताया कि 1300 मीटर आरसीसी ढलाई का...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
सोहगीबरवा में सड़क निर्माण के लिए सर्वे शुरू

निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। नायब तसीलदार पीयूष कुमार जायसवाल की मौजूदगी में सोहगीबरवा में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के सर्वे का कार्य शुरू हुआ है। सड़क निर्माण के लिए पिछले महीने ग्रामीणों ने धरना दिया था। निचलौल ब्लॉक के गांव सोहगीबरवा और शिकारपुर में सड़क संपर्क मार्ग, पुल, पुलिया का सर्वे कार्य पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता विकास गौतम व ओंकार यादव द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर किया गया। ग्रामीणों ने मांग किया कि पूर्व में विभाग द्वारा बनाई गई सड़क को बाढ आपदा में मरम्मत कराया जाय। अवर अभियंता द्वारा बभनावटोला के बवटहिया नाला पर पुल का सर्वे ग्रामीणों के मांग पर किया गया साथ ही कटबासी नाला पर भी दो पुल का सर्वे कार्य किया गया।

शिकारपुर से सोहगीबरवा वन विभाग सीमा तक 600 मीटर सड़क मलिन बस्ती धर्मपुर को जोड़ने के लिए और बाजार चौराहा से पांच सौ मीटर सड़क बभनहवा टोला तक रोड से कटवाशी देवी स्थान को जोड़ने के लिए चार सौ मीटर सडक का सर्वे किया गया। अवर अभियंता ने बताया कि वित्त वर्ष शुरु हो रहा है कार्य योजना भेजी जा रही है शासन द्वारा संस्तुति मिलने पर ईस्टीमेट तैयार कर धन आने पर कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 1300 मीटर आरसीसी ढलाई का कार्य एक सप्ताह में शुरू करा दिया जाएगा जो सोहगीबरवा थाने के सामने से लेकर नौकाटोला सचिवालय भवन तक पूर्ण होगा। इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र यादव, पूर्व डायरेक्टर परशुराम यादव, गोपाल कुशवाहा, महेंद्र पटेल, रामकल्प पटेल, रामनरेश कुशवाहा, रामपत पाल, हरेंद्र यादव, मजीबुरहमान, बैतुल्लाह, पवन जायसवाल, सोनू गुप्ता, श्रीकांत गौंड आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।