शहर में नहीं मिल रहे प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब पात्र कम मिल रहे

महराजगंज, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत अब पात्र कम मिल रहे हैं। आवेदन के बाद जब पात्रता की जांच शुरू है। इसमें 36411 आवेदनों की जांच में 456 लोग ही पात्र मिले हैं। अब जांच चल रही है। लेकिन पात्र कम ही मिल रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए जनवरी से ऑनलाइन आवेदन हो रहा है। इसमें कच्चा मकान तथा तीन लाख रूपये से कम वार्षिक आय होनी चाहिए। नगर पंचायत आनंदनगर में 1907 में 22, बृजमनगंज में 1810 में 13, चौक बाजार में 3665 में 10, घुघली में 1130 में 12, महराजगंज में 5759 में 22, नौतनवा में 1346 में 69, निचलौल में 1329 में नौ, पनियरा में 2358 में 64, परतावल में 2380 में 82, सिसवा बाजार में 12974 में अब तक कोई पात्र नहीं मिला है। वहीं सोनौली में 1753 में 1523 पात्र मिले हैं। इनका डीपीआर बना दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में आवास निर्माण के लिए सरकार प्रति लाभार्थी कुल ढाई लाख देती है। जिसमें पहली किस्त में 50 हजार रुपये, दूसरी किस्त में डेढ़ लाख रुपये व तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।