Mystery Surrounds Death of Youth Akash Upadhyay in Maharajganj Allegations of Murder मृत युवक की मां ने लगाया हत्या का आरोप, केस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMystery Surrounds Death of Youth Akash Upadhyay in Maharajganj Allegations of Murder

मृत युवक की मां ने लगाया हत्या का आरोप, केस

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू मार्ग पर बुधवार को सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 18 May 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
मृत युवक की मां ने लगाया हत्या का आरोप, केस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सहजनवा बाबू मार्ग पर बुधवार को सड़क किनारे झाड़ी में युवक आकाश उपाध्याय का शव बरामद हुआ था। शव मिलने के 72 घंटे बाद भी पुलिस मौत के कारण का पता नहीं लगा सकी है। वहीं मृतक की मां राजलक्ष्मी ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सपा नेता अमित चौबे व दिलीप चौधरी ने मृतक आकाश उपाध्याय के घर पहुंच से घटना के बारे में जानकारी ली। मृतक की माता ने बताया कि आकाश 13 मई सुबह सात बजे के लगभग घर निकला था और वापस नहीं आया।

14 मई को शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की गई। आकाश के शरीर पर जगह चोट के निशान व बंधे होने का भी सबूत मिला। शव मिलने वाले स्थान के पास में लगे सीसी कैमरे के खराब होने पर भी सवाल खड़ा किया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।