Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMassive Plantation Initiative in Maharajganj 40 Lakh Plants to be Planted

जिले में 40 लाख पौधों का होगा रोपण, वन विभाग ने शुरू की तैयारी

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आगामी मानसून सत्र के दौरान वृहद स्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 28 Feb 2025 10:52 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 40 लाख पौधों का होगा रोपण, वन विभाग ने शुरू की तैयारी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आगामी मानसून सत्र के दौरान वृहद स्तर पर पौधरोपण की योजना बनाई गई है। वन विभाग द्वारा 40 लाख पौधे लगाए जाएंगे, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने निचलौल क्षेत्र के घोड़हवा नर्सरी का निरीक्षण कर अधिकारियों को पौधों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। जिले की 21 नर्सरियों में पहले से ही 14.86 लाख पौधे उपलब्ध हैं, जबकि लक्ष्य को पूरा करने के लिए 23.32 लाख नए पौधे उगाए जा रहे हैं।

वन विभाग के अनुसार जिले में पौधरोपण कार्य दो भागों में विभाजित किया गया है। गोरखपुर वन विभाग सामाजिक वानिकी के तहत पांच ब्लॉक परतावल, पनियरा, फरेंदा, धानी और बृजमनगंज में पौधे लगाएगा। वहीं, सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग सात ब्लॉक सदर, लक्ष्मीपुर, नौतनवा, निचलौल, सिसवा, घुघली, मिठौरा के अलावा सेंक्चुरी क्षेत्र में पौधरोपण कराएगा।

31 लाख पौधरोपण का जिम्मा सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग को

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग को 31 लाख पौधों का रोपण कराना है। इसके अलावा, सोहगीबरवा सेंक्चुरी की 250 हेक्टेयर भूमि पर भी चार लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। वन विभाग के अनुसार, जिले की 21 नर्सरियों में पकड़ी रेंज में पांच, निचलौल, मधवलिया व उत्तरी चौक में तीन-तीन, दक्षिणी चौक रेंज में दो, लक्ष्मीपुर में चार और शिवपुर रेंज में एक नर्सरी संचालित है। इन नर्सरियों में पौधों को तैयार करने का काम जोरों पर चल रहा है। अपने प्रभाग के पांच ब्लाक में वृक्षारोपण के लिए गोरखपुर वन प्रभाग अपनी नर्सरियों में पौधे तैयार करा रहा है।

वन विभाग ने मानसून से पहले पौधों को तैयार करने का लक्ष्य रखा है ताकि बारिश के दौरान बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा सके। जिले में सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग 31 लाख पौधरोपण कराएगा। पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए स्थानीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा। इस महत्त्वाकांक्षी अभियान का उद्देश्य हरियाली बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

निरंजन सुर्वे-डीएफओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें