Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजMajor Seizure of 2 5 Tons of Red Sandalwood at Indo-Nepal Border Sparks Investigation into Smuggling Networks

राजस्व खुफिया निदेशालय भी चंदन कारोबारियों की कुंडली खंगालने में जुटा

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज इंडो-नेपाल सीमा से ढाई टन रक्त चंदन की बरामदगी के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 16 Sep 2024 05:03 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज इंडो-नेपाल सीमा से ढाई टन रक्त चंदन की बरामदगी के बाद अब राजस्व खुफिया निदेशालय भी कारोबारियो की कुंडली खंगालने में जुट गया है। चीन तक पहुंचने वाले लाल चंदन के काले धंधे में सीमा पर गिरोह कितना सक्रिय हो चुका है? इसकी जानकारी के साथ ही ट्रांसपोर्ट की आड़ में बनाए गए बड़े-बड़े गोदामों को रडार पर लिया गया है। डीआरआई की टीम जानकारी जुटाने में लगी हुई है और गोदाम संचालक की गिरफ्तारी के बार कई कारोबारी सीधे जांच एजेंसी की रडार पर आ सकते हैं।

रक्त चंदन की बरामदगी के बाद सीमा पर अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों की बेचैनी बढ़ गई है। जांच एजेंसी जैसे-जैसे चंदन कारोबारी की पहचान कर दबोचने के लिए घेरा बंदी कर रही है वैसे-वैसे उन कारोबारी से जुड़े अन्य गिरोह के सदस्यों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। छापेमारी से पहले फरार हो चुके गोदाम संचालक को सम्मन जारी करने के बाद जांच एजेंसियां अब उसकी गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस की मदद भी ले रही हैं। सूत्रोंकी माने तो नौतनवा बाईपास के गोदाम को संचालित करने वाला दिल्ली निवासी कारोबारी के पकड़ में आने के बाद सीमा पर मदद करने वालों के नाम का खुलासा हो सकता है। ट्रांसपोर्ट की आड़ में किराए पर लेकर गोदाम बनाकर बीते एक वर्ष से रक्त चंदन की तस्करी कितने बड़े पैमाने पर की गई होगी? जांच एजेंसियों के लिए जानना जरूरी है। दक्षिण भारत के कर्नाटका से लाये गए रक्त चंदन को छिपाने के लिए नेपाल सीमा के कस्बा नौतनवा एवं आसपास ऐसे कितने गोदाम बनाए गए हैं? इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

कस्टम क्लीयरिंग के बाद नेपाल भेजे जाते हैं सामान

इंडो-नेपाल सीमा पर नौतनवा से लेकर सोनौली तक बड़े पैमाने पर ट्रांसपोर्टर विभिन्न सामानों को कस्टम क्लीयरिंग के बाद नेपाल भेजते हैं। प्रतिदिन सीमा से 3 सौ से 4 सौ वाहन सामान लेकर नेपाल जाते हैं। मालवाहकों के अंदर क्या है? या बंद बॉक्स में क्या है? इसकी बहुत जानकारी नहीं हो पाती। वजह देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले वाहनों में लदे सामानों का कंपनी द्वारा जारी किए गए बिल के आधार पर ही सामान भारत एवं नेपाल के भंसारों में पास होकर आगे बढ़ जाता है। लेकिन इसकी आड़ में खेल होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। नेपाल सीमा से 3 दिन पूर्व नेपाली ट्रक से बरामद रक्त चंदन की खेप तस्करों के इस खेल का खुलासा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें