Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजMajor 2 5 Ton Sandalwood Seizure at Indo-Nepal Border Challenges Security Agencies

रक्त चंदन के कारोबारियों की कुंडली खंगालने में जुटीं एजेंसियां

नौतनवा से 2.5 टन रक्त चंदन की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती पेश की है। हालांकि बड़ी मात्रा में चंदन जब्त किया गया, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जांच अधिकारी गोदाम संचालक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 13 Sep 2024 07:52 PM
share Share

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल सीमा बॉर्डर सोनौली से बरामद की गई 2.5 टन रक्त चंदन की खेप सुरक्षा एजेंसियों के लिए चैलेंज बन गयी है। बड़ी बरामदगी के बीच किसी की गिरफ्तारी न होना भी कस्टम अधिकारियों की मुसीबत बढ़ा रही है। जांच में जुटे अधिकारी रक्त चंदन बरामद होने वाले गोदाम के संचालक और उससे जुड़े गिरोह की कुंडली खंगालने में जुट गए हैं। तीन देशों को कंट्रोल करने वाला मास्टरमाइंड किस जगह से बैठकर रिमोट चला रहा है? जांच अधिकारियों के लिए यह जानना बेहद चुनौती भरा हो गया है।

नेपाली ट्रक में बंद बॉडी के सीलिंग में बनाए गए कैविटी के अंदर छिपाकर रखे रक्त चंदन के बोटे नेपाल सीमा पार होते कि उससे पहले ही पकड़ में आ गया। जबकि वाहन चालक अधिकारियों को चकमा देकर नेपाल सीमा में भाग गया। कस्टम अधिकारी चंदन की लड़कियों को लोड किए जाने वाले गोदाम में पहुंचे जो संचालक शटर में ताला बंद कर फरार हो चुका था। छापेमारी व रक्त चंदन की बरामदगी को 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन गोदाम संचालन करने वाले व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका है। हालांकि कस्बे के ही किसी व्यक्ति का मकान है, जिसने उसे किराए पर दे रखा था।

सटीक मुखबिरी से सुबह ही हो गई थी जानकारी:

नौतनवा कस्टम को चंदन की तस्करी की जानकारी बुधवार की सुबह में ही हो चुकी थी। अधिकारियों ने टीम गठित कर नौतनवा से सोनौली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर घेराबंदी भी कर रखी थी। इन सबके बीच बेखौफ तस्कर रक्त चंदन को नेपाली ट्रक में लोड कर नेपाल सीमा तक पहुंच गए थे। जांच एजेंसियों को चकमा देकर तस्कर गिरोह अपने काम को अंजाम देने में लगे थे, लेकिन सीमा पर ट्रक पकड़ लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें