मिश्रौलिया के पास खेत में फिर दिखा तेंदुए का पदचिह्न, दहशत
Maharajganj News - निचलौल रेंज के मिश्रौलिया गांव के पास रविवार को तेंदुए के पद चिह्न देखे गए। खेत में काम कर रहे किसान डर गए हैं और खेतों में जाने से कतरा रहे हैं। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी...

निचलौल,हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल रेंज के मिश्रौलिया गांव के पास खेत में रविवार को फिर तेंदुए का पद चिह्न ग्रामीणों ने देखा है। खेत में काम कर रहे किसान तेंदुए के पद चिह्न को देखकर सहम गए हैं। इसके चलते किसान अपने खेतों की तरफ जाने में कतरा रहे हैं।
किसान छोटेलाल सिराज, कोईल, सागर, सगीर, जिताई, प्रेम, संतोष, जाहिद, इस्लाम, राम लखन आदि किसान गन्ने के खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान अमड़ी मिश्रौलिया मार्ग के किनारे किसान मुन्ना अपने गन्ने के खेत में सिंचाई कर रहा था। तेंदुआ रात में जंगल से निकल कर खेत में पानी पीने गया था। खेत में आने का पद चिह्न किसानों ने देखा है। बीते मंगलवार को इसी मार्ग पर पुलिया के नीचे तेंदुआ को देखा गया था।
वह तेंदुआ वनकर्मियों की टीम के जाल से बचकर निकल गया था। इधर फिर तेंदुए के पद चिह्न दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ जंगल की तरफ नहीं गया है। सिवान में ही किसी खेत में छिपा है। रेंजर निचलौल सुनील राव ने बताया कि जंगल से सटे गांव के लोगों को वन विभाग द्वारा समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है।
अगर तेंदुआ कहीं भी दिखाई दे तो वन विभाग को इसकी सूचना दें और अपने बच्चों तथा मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ही रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।