Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFraud Allegations Against Cooperative Bank Manager in Siswa Millions Embezzled

बैंक शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

सिसवा नगर के सहकारी बैंक के प्रबंधक पर कई गांवों के खाताधारकों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रबंधक बृजेंद्र सिंह ने ऋण देने के नाम पर लाखों रुपये का गबन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 24 Oct 2024 04:43 PM
share Share

कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा नगर स्थित सहकारी बैंक शाखा के प्रबंधक पर क्षेत्र के कई गांवों के खाताधारकों ने ऋण देने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का गबन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसपी के निर्देश पर कोठीभार पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी हुई है। ग्राम सभा बसडीला, बासी, बंदी बेलासपुर व अहिरौली निवासी सिरपत साहनी, शिव शंकर, सुरेंद्र चौधरी, रामनाथ, फुलवासी, श्रीराम, वकील, जिवधन, रामबली, रामभजन, विपिन, महाराणा, बलिराम आदि ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सिसवा जिला सहकारी बैंक में प्रबंधक बृजेंद्र सिंह द्वारा केसीसी और पशुपालन के लिए लोन पास किया गया। खाताधारकों को थोड़ी रकम देकर खाते से हेराफेरी करके पैसा निकाल लिया गया है। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि शाखा प्रबंधक बृजेंद्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें