Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजFake Currency Bust at Indo-Nepal Border 1 44 Lakh Rupees Seized from History-sheeter

हिस्ट्रीशीटर कर रहा था नकली करेंसी का कारोबार

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल बार्डर के ठूठीबारी कस्बे में नकली व चलन से बाहर

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 12 Sep 2024 08:06 PM
share Share

ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल बार्डर के ठूठीबारी कस्बे में नकली व चलन से बाहर हो चुके 1.44 लाख रुपये नोट की बरामदगी में यह बात सामने आई है कि ठूठीबारी कोतवाली का एक हिस्ट्रीशीटर नकली करेंसी का कारोबार कर मीडिया की आड़ में कर रहा था। नकली व बंद हो चुके नोट के साथ पकड़े गए आरोपित के खुलासा के बाद ठूठीबारी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ भी केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

इंडो-नेपाल बार्डर पर तस्करी रोकने के लिए एसपी सोमेन्द्र मीना लोगों के बीच जागरूकता व सतर्कता अभियान शुरू कराए हैं। उसी का परिणाम है कि ठूठीबारी की मंडी में नकली नोट देकर सूखी मछली खरीदने पर दुकानदार ने लोगों के साथ एक आरोपित को पकड़ लिया। उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गये आरोपित की पहचान रामविनोद शर्मा (50) निवासी हरिहरपुर थाना सिदुरिया के रूप में हुई। उसके पास से पांच सौ रूपये के दस जाली नोट का कुल पांच हजार रूपया, पुराना बंद हो चुका पांच-पांच सौ का 45 हजार रूपया व एक-एक हजार रूपया की 99 हजार की करेंसी मिली। इसके अलावा एक हजार रूपया का नेपाली जाली नोट भी मिला। आरोपित के पास से एक न्यूज पोर्टल का प्रेसकार्ड भी बरामद हुआ। ठूठीबारी पुलिस आरोपित को कोतवाली में ले गई। इस मामले में राम विनोद शर्मा व सुरेन्द्र कुमार दुबे उर्फ मनोज कुमार द्विवेदी निवासी गड़ौरा थाना ठूठीबारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सुरेन्द्र के अपराधों की लंबी है फेहरिस्त, नकली करेंसी में जा चुका है जेल

नकली व बंद हो चुके नोट के साथ पकड़े गए राम विनोद ने बताया कि उसके सहयोगी सुरेन्द्र कुमार दूबे ने करेंसी उसे रखने के लिए दिया था। बताया कि इसे किसी को देना है। सुरेन्द्र दूबे के नाम सामने आने पर ठूठीबारी पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई। इसमें यह पता चला कि सुरेन्द्र कुमार दुबे उर्फ मनोज कुमार द्विवेदी थाना ठूठीबारी का हिस्ट्रीशीटर भी है। इसका एचएम नंबर 17ए है। पूर्व में फर्जी करेन्सी नोट के मामले में जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ सिन्दुरिया, निचलौल, बरगदवा, कोतवाली, पड़रौना थाना में आठ केस दर्ज हैं। पडरौना में वर्ष 2001 में एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई हुई थी। वर्ष 2002 उसमें उसके खिलाफ कोतवाली पुलिस केटा एक्ट व यूपी गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है। ठूठीबारी कोतवाली के एसओ योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नकली व बंद हो चुके नोट के साथ पकड़े गए आरोपित को जेल भेज दिया गया। उसका साथी सुरेन्द्र दूबे हिस्ट्रीशीटर है। उसके भी खिलाफ केस दर्ज है। उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें