Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजCustoms Seize 2 5 Tons of Red Sandalwood at Indo-Nepal Border

महराजगंज में रात भर चली छापेमारी, ढाई करोड़ का रक्त चंदन बरामद

महराजगंज के सोनौली इंडो-नेपाल बॉर्डर पर कस्टम टीम ने बुधवार को नेपाली ट्रक से डेढ़ टन रक्त चंदन बरामद किया। गोदाम में छापेमारी के दौरान कुल 2.5 टन रक्त चंदन जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 12 Sep 2024 11:54 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज इंडो-नेपाल बॉर्डर सोनौली से कस्टम की टीम ने बुधवार की शाम नेपाली ट्रक से रक्त चंदन की बरामदगी के बाद पूरी रात छापेमारी की। ट्रक के अंदर कैविटी से डेढ़ टन रक्त चंदन बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसी के जिम्मेदारों के माथे पर बल आ गए। फिर पूरी रात एक गोदाम में छापेमारी की गई तो रक्त चंदन की खेप ढाई टन तक पहुंच गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है।

कस्टम उपायुक्त वैभव सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में इस बरामदगी का खुलासा किया। बताया कि टीम को देर शाम नौतनवा बाईपास के एक गोदाम से चंदन की लकड़ी ट्रक में लोड किए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद कस्टम विभाग ने बंद पड़े उक्त गोदाम में छापेमारी की तो वहां पर छिपाकर रखा गया करीब एक टन रक्त चंदन की लकड़ी बरामद हुई। वहीं ट्रक से डेढ़ टन चंदन की बरामदगी हुई।

ट्रक में छिपाकर रखे गए थे चंदन के बोटे

नेपाली ट्रक में नौतनवा के बाईपास स्थित एक गोदाम से ट्रक में बने कैबिटी में छिपाकर चंदन के बोटे रखे गए थे। बंद बॉडी के नेपाली ट्रक कुछ भी सामान लोड किये बिना नेपाल सीमा में प्रवेश करने वाला था कि सूचना के आधार पर कस्टम ने उसे रोक लिया। बाहर से कुछ नजर न आने पर अधिकारियों ने ट्रक के अंदर बने कैविटी को गैस कटर से कटवाए तो उसमें बड़े पैमाने पर रखी चंदन की लकड़ी देख सभी दंग रह गए। यहां से ट्रक को नौतनवा कस्टम कार्यालय लाया गया और पूरी टीम जांच में जुट गई।

रात में शुरू हो गई गोदाम में छापेमारी

कस्टम उपायुक्त वैभव सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने नौतनवा बाईपास स्थित एक गोदाम में छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान देर रात उक्त गोदाम से कस्टम के अधिकारियों ने छिपाकर रखा रक्त चंदन बरामद कर लिया। कस्टम के अधिकारी अब इस बात की जानकारी करने में जुट गए हैं कि इतने बड़े पैमाने पर दूसरे राज्य से आने वाली चंदन की बेसकीमती लकड़ी नौतनवा कैसे पहुंच रही है? फिलहाल गोदाम संचालक के फरार होने से इन सवालों का जवाब कस्टम को अभी नहीं मिल सका है।

दूसरी खेप में एक टन नेपाल भेजने की थी योजना

ट्रक में डेढ़ टन रक्त चंदन ही छिपाया जा सका था। शेष एक टन गोदाम में ही छोड़ दिया गया था, जिसे दूसरी खेप में पार कराने की योजना थी। नेपाली ट्रक नेपाल सीमा में दाखिल हो पाता उससे पहले ही कस्टम के अधिकारियों ने ट्रक को तो कब्जे में ले लिया, लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर ट्रक चालक फरार हो गया। इसको लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें