Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजCounterfeit Currency Bust Fake Notes and Demonetized Cash Seized at Indo-Nepal Border Market

पांच हजार के जाली नोट व बंद हो चुकी 1.44 लाख की करेंसी बरामद

महराजगंज के ठूठीबारी में जाली नोट देकर सूखी मछली खरीदने की कोशिश में ग्राहक पकड़ा गया। उसके पास से 1.44 लाख रुपये के जाली नोट और नोटबंदी में चलन से बाहर हो चुके नोट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 12 Sep 2024 04:28 AM
share Share

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज इंडो-नेपाल बार्डर के सीमावर्ती बाजार ठूठीबारी में जाली नोट देकर सूखी मछली खरीदने को लेकर बहस के बीच ग्राहक के पास से पांच हजार रुपये का जाली नोट व नोटबंदी में चलन से बाहर हो चुके पांच सौ व एक हजार रुपये के कुल 1.44 लाख बरामद हुए। हंगामा देख ग्राहक को लोगों ने पकड़ लिया। उसका एक साथी फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची ठूठीबारी पुलिस को लोगों ने जाली व बंद हो चुकी करेंसी के साथ पकड़े गए आरोपित को सौंप दिया। पुलिस उसे लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई।

ठूठीबारी कस्बे के सूखी मछली की मंडी में बीते सात दिसंबर को बाइक सवार दो युवक आए थे। नकली नोट देकर सूखी मछली खरीद कर चले गए। बिक्री के पैसे को सहेजने के दौरान दुकानदार श्रवण ने नोट नकली मिलने के बाद दुकानदार उसे निकाल किनारे रख दिया। आरोप है कि बुधवार को एक बाइक से दो ग्राहक सूखी मछली की मंडी में पहुंचे। पांच सौ एक नोट देकर सूखी मछली मांगा। दुकानदार ने नोट को ध्यान से देखने के बाद बताया कि यह नकली नोट है। चार दिन पहले भी आप लोग नकली नोट देकर सूखी मछली खरीद कर ले गए थे।

इतना कहते हुए दुकानदार ने पुराने नकली नोट को भी निकाल दिखाने लगा। यह देख ग्राहक अपने आपको मीडिया कर्मी बताते हुए धौंस जमाने लगा। बहस देख मौके पर भीड़ एकत्र होने लगी। यह देख दूसरा साथी फरार हो गया। दुकानदार ने लोगों के साथ नकली नोट देने वाले आरोपित को पकड़ लिया। तलाशी में आरोपित के पास से पांच सौ के दस नकली नोट मिला। इसके अलावा नोटबंदी में चलन से बाहर हो चुके एक हजार के 99 नोट व पांच सौ के 90 नोट बरामद हुआ। इसके अलावा एक हजार रुपया नेपाली मुद्रा भी बरामद हुआ।

खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी

जाली व बंद हो चुकी करेंसी बरामद होने के बाद सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह, ठूठीबारी कोतवाली के थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार, लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज व पूर्व एसओजी प्रभारी महेन्द्र यादव मौके पर पहुंचे। खुफिया एजेंसियों की कई टीम भी ठूठीबारी कोतवाली पहुंच पूछताछ शुरू कर दी।

संदिग्ध नोट के साथ लोगों ने एक आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सौंपा है। मामले में पूछताछ चल रही है। पूछताछ व जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

- अनुज कुमार सिंह, सीओ निचलौल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें