CM Yogi Adityanath to Inaugurate Rohin Barrage and Launch Projects Worth Over 500 Crores in Nautanwa बैराज उद्घाटन के साथ 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCM Yogi Adityanath to Inaugurate Rohin Barrage and Launch Projects Worth Over 500 Crores in Nautanwa

बैराज उद्घाटन के साथ 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी 5 अप्रैल को नौतनवा के रतनपुर रोहिन

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 2 April 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
बैराज उद्घाटन के साथ 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आगामी 5 अप्रैल को नौतनवा के रतनपुर रोहिन बैराज का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम अनुनय झा ने संबंधित विभागों के अफसरों संग कलक्ट्रेट में बैठक की। रोहिन बैराज का उद्घाटन करने के साथ ही सीएम लगभग 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डेमो चेक, किट, पोषण पोटली आदि का वितरण भी उनके द्वारा किया जाएगा।

डीएम ने सभी अधिकारियों से तैयारियों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिलान्यास/लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की सूची जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत वाईपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।