महोत्सव में स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का लिया संकल्प
Maharajganj News - महराजगंज में योग, आयुर्वेद और स्वदेशी की 30 साल की सेवा का महोत्सव टेढ़वा कुटी के श्री राम लक्ष्मण मंदिर में मनाया गया। इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में कई प्रमुख...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। योग आयुर्वेद स्वदेशी एवं सनातन की निष्काम सेवा, साधना एवं संघर्ष के 30 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगरपालिका क्षेत्र के टेढ़वा कुटी स्थित श्री राम लक्ष्मण मंदिर योग साधना केंद्र में जिला स्तरीय महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सन्त कुमार वर्मा द्वारा योग, यज्ञ एवं स्वदेशी संकल्प के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण मुरारी सिंह, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक विंध्यवासिनी सिंह, जिला महामंत्री राकेश अग्रहरी, जिला संरक्षक प्रताप नारायण पांडेय, सदर तहसील प्रभारी महेंद्रानन्द जायसवाल, पवन मिश्रा, चंद्रिका सिंह, गणेश श्रीवास्तव, ऋषि कुमार वर्मा, सूर्यांशु जायसवाल, अनुपम, ऋषभ, मयंक, वैदेही आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।