Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Maharajganj Father in law tied his son in law to pole and beat him

यूपी में ससुर ने दामाद को खंभे से बांधकर पीटा, इस बात से नाराज थे ससुराल वाले

  • महाराजगंज में एक युवक को उसके ससुरालजीनों ने खंभे से बांधकर पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाया। वहीं, युवक के खंभे में बंधे होने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 02:15 PM
share Share

यूपी के महाराजगंज में एक दामाद को बिजली के खंभे से बांधकर पीटे जाने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई है। हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। ससुराल में बांधे गए युवक के भाई ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को मुक्त कराया। उसका पैसा और एटीएम कार्ड वापस कराया। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है।

ये घटना भटौली थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले युवक की शादी क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती से तीन साल पहले हुई थी। दोनों से दो साल का एक बच्चा है। युवक मुंबई में गाड़ी चलाता था। कुछ दिन तक पति-पत्नी के बीच रिश्ता मधुर रहा। किसी बात को लेकर उनके बीच अनबन शुरू हुई और दूरियां बढ़ गई। पत्नी ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया। मामला कोर्ट में पहुंच गया। पत्नी अपने बच्चे के साथ मायके में रह रही है। बुधवार को उसके पति ससुराल के समीप स्थित चौराहे पर मकान का किराया वसूलने गया था। उसी दौरान युवक का ससुर अपने साथ तीन लोगों को लेकर पहुंच गया।

बेटी के साथ दामाद के खराब रिश्ते को याद कर उसने अपने सहयोगियों के साथ दामाद को पकड़ लिया। टेम्पो में बैठाकर गांव ले गया और बिजली के खंभे से युवक को बांध दिया। युवक की सास का कहना था कि वह बच्चे और पत्नी का ख्याल नहीं रख रहा है। युवक का कहना था कि मामला कोर्ट में है। जैसा फैसला होगा वह उसका पालन करेगा। युवक के बांधे जाने की जानकारी उसके भाई को हुई तो उसने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष दुर्गेश वैश्य का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा मामला है। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि युवक को बांधा गया है। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा है कि पति-पत्नी के बीच का विवाद है। मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें