Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़maharaj ji mujhe aapake saath photo khinchavaanee hai khoob vaayaral ho jaegee cm yogi adityanath janta darshan

महाराज जी मुझे आपके साथ फोटो खिंचवानी है, खूब वायरल हो जाएगी, CM योगी ने तुरंत पूरी कर दी इस महिला की मांग

  • फतेहपुर से आई बहुत ही छोटे कद की एक महिला ने सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने की इच्‍छा जता दी। उसने कहा कि इससे सोशल मीडिया पर उसकी पहचान बन जाएगी। यह फोटो खूब वायरल होगी। इस पर सीएम योगी ने फोटो खिंचवाकर तुरंत उसकी मांग पूरी कर दी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 05:28 AM
share Share

सीएम योगी आदित्‍यनाथ रविवार को गोरखपुर में थे। इस दौरान उन्‍होंने सुबह-सुबह गोरखनाथ मंदिर में चार सौ से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इन्‍हीं फरियादियों के बीच फतेहपुर से आई बहुत ही छोटे कद की एक महिला ने सीएम के साथ फोटो खिंचवाने की इच्‍छा जता दी। उसने कहा कि इससे सोशल मीडिया पर उसकी पहचान बन जाएगी। मेनश्री नाम की इस महिला ने कहा, 'महाराज जी! मुझे आपके साथ फोटो खिंचवानी है। आपके साथ फोटो खूब वायरल हो जाएगी।' यह फरियाद सुनकर फरियाद सीएम योगी हंस पड़े। उन्‍होंने फोटो खिंचवाकर मेनश्री की अनूठी मांग तुरंत पूरी कर दी।

गोरखनाथ मंदिर में रविवार सुबह मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। जनता दर्शन में आए फरियादियों को सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि सभी की समस्या दूर करने के लिए सरकार संकल्पित है। उन्‍होंने वहां मौजूद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को फरियादियों के प्रार्थना पत्र देकर समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। अपराध से संबंधी शिकायतों खासकर जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों और कमजोरों को उजाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। सीएम ने उन्‍हें भरपूर मदद का भरोसा दिया। अधिकारियों को इलाज का इस्टीमेट बनवाकर भेजने को कहा।

इसी बीच फतेहपुर से आई मेनश्री ने उनसे कहा, 'महाराज जी! मुझे आपके साथ फोटो खिंचवानी है। आपके साथ फोटो खूब वायरल हो जाएगी।' मेनश्री की बात पर सीएम हंस पड़े। उन्‍होंने फोटो खिंचवाकर उसकी मांग तुरंत पूरी की। जनता दर्शन में गोरखपुर के गोला क्षेत्र से आई छोटे कद की एक अन्य महिला ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। मुख्यमंत्री ने डीएम को उसकी मदद के निर्देश दिए। दोनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें